Breaking

बुधवार, 24 दिसंबर 2025

Lmp. खामोश सितारों की मुस्कान में गूंजा सेवा का स्वर, जन जागृति का ‘किड्स डे आउट’ बना संवेदना का उत्सव

लखीमपुर। जब सेवा संवेदना से जुड़ती है और करुणा उत्सव का रूप ले लेती है, तब समाज के सबसे खामोश चेहरे भी मुस्कान की उजली रोशनी से जगमगा उठते हैं। कुछ ऐसा ही भावुक और प्रेरणादायी दृश्य आज उस समय साकार हुआ, जब सामाजिक विकास की अलख जगा रही जन जागृति संस्था, लखीमपुर द्वारा दिव्यांग बच्चों के सेवार्थ एक विशेष पहल ‘किड्स डे आउट’ का शुभारंभ वंश एंड फ्राइज रेस्टोरेंट में ‘खामोश सितारों की सैर’ कार्यक्रम के माध्यम से किया गया।

इस आत्मीय आयोजन में आदर्श मूक बधिर विद्यालय के लगभग 20 मूक-बधिर बच्चों ने सहभागिता कर यह सिद्ध कर दिया कि अभिव्यक्ति के लिए शब्द नहीं, आत्मविश्वास और अवसर ही पर्याप्त होते हैं। बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरी और उपस्थित जनों के मन को छू लिया। तालियों की गूंज भले ही कानों से न सुनी गई हो, पर बच्चों की आंखों में छलकती खुशी हर दिल तक पहुंच गई।
कार्यक्रम के दौरान समाजसेवियों ने बच्चों का सुस्वादु व्यंजनों से सत्कार कर न केवल उनका मान बढ़ाया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि समाज की मुख्यधारा में उनकी सहभागिता केवल सहानुभूति नहीं, सम्मान की अधिकारी है। हंसी, खेल और अपनत्व के इन पलों ने रेस्टोरेंट को मानो संवेदना का तीर्थ बना दिया। इस अवसर पर आदर्श मूक बधिर विद्यालय के अध्यक्ष सुरेन्द्र तोलानी ने जन जागृति संस्था के इस सराहनीय प्रयास के लिए हृदय से आभार व्यक्त करते हुए नगर के सक्षम एवं संवेदनशील नागरिकों से अपील की कि वे विद्यालय के विकास हेतु खुले मन से आगे आएं, ताकि इन “खामोश सितारों” को उड़ान के और अधिक अवसर मिल सकें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संतोष कुमार, संस्था के प्रदेश अध्यक्ष विपिन भारद्वाज, महामंत्री सरोज शर्मा, डॉ. प्रदीप कुमार निगम, कमलेश कुमार, शोभित गुप्ता, जिलाध्यक्ष सौरभ जायसवाल, डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव, सतीश टंडन, सुनीता तोलानी, राजीव त्रिवेदी गुरुनाम सिंह, देवेंद्र सिंह, मुकेश सक्सेना, रामदुलारे वर्मा तथा स्त्री सेवा सत्संग समिति की सदस्यगण सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित रहे। निस्संदेह, जन जागृति संस्था का यह प्रयास केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि यह विश्वास का वह दीप है, जो बताता है कि जब समाज आगे बढ़कर हाथ थाम ले, तो मौन भी मुस्कान बनकर बोल उठता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments