🔘 रचनात्मकता, विज्ञान और संस्कार का संगम बना लखनऊ पब्लिक स्कूल का भव्य बाल उत्सव
लखीमपुर खीरी। स्थानीय लखनऊ पब्लिक स्कूल का प्रांगण उस समय जीवंत कल्पनाओं, नवाचारों और बाल उल्लास से सराबोर हो उठा, जब विद्यालय में आर्ट क्राफ्ट, विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेले का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन केवल एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि विद्यार्थियों की सोच, समझ और सृजनात्मक प्रतिभा का उत्सव बनकर उभरा।
कार्यक्रम में प्री प्राइमरी के नन्हे सितारों ने अपनी मासूम कल्पनाओं के रंग बिखेरते हुए ‘बुक रीडिंग का महत्व’ विषय को इतने सरल और भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया कि दर्शक भावविभोर हो उठे। वहीं प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने ‘क्राफ्ट क्रिएशन’, ‘फार्म टू प्लेट’, ‘पैरालंपिक्स’ और ‘ऑन द रोड’ जैसे विषयों पर बनाए गए आकर्षक मॉडल्स के माध्यम से श्रम, स्वास्थ्य और सामाजिक चेतना का संदेश दिया। जूनियर वर्ग के बच्चों की प्रस्तुतियाँ रचनात्मकता की नई ऊँचाइयों को छूती नजर आईं। ‘बॉलीवुड रेट्रो’, ‘वुडन वंडर’ और ‘ईको स्टिक क्रिएशंस’ ने न केवल सौंदर्यबोध को उभारा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का सशक्त संदेश भी दिया।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण बना सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विज्ञान प्रदर्शनी, जहाँ जिज्ञासा और ज्ञान का अद्भुत समन्वय देखने को मिला। ई.सी.जी. ग्राफिकल रिप्रेजेंटेशन, डीएनए मॉडल, आंख की संरचना, रात्रिकालीन सौर ऊर्जा संयंत्र, अल्ट्रासोनिक सेंसर, असेंबल्ड ड्रोन, हाइड्रोपोनिक तकनीक, सोलर पावर प्लांट और डिस्टेंस मेजरमेंट प्रोजेक्टर जैसे मॉडल्स ने भविष्य के वैज्ञानिकों की झलक प्रस्तुत की। वहीं वाणिज्य वर्ग के विद्यार्थियों का ‘लाइव कैफे’ दर्शकों के लिए कौशल और प्रबंधन क्षमता का अनूठा उदाहरण बना। विद्यालय के हाउस डिग्निटी, नोबल, रीगल और लिबर्टी ने कार्टून थीम पर आधारित रंगीन प्रस्तुतियों से वातावरण को और भी जीवंत कर दिया। जंगल बुक के मोगली बघीरा, अलादीन जिनी, मोटू पतलू और टॉम एंड जेरी के आकर्षक कटआउट्स बच्चों के आकर्षण का केंद्र रहे। प्रतियोगिता में हाउस लिबर्टी विजेता तथा हाउस डिग्निटी उपविजेता घोषित हुआ। बाल मेले की रौनक भी देखते ही बनती थी। चाइनीज फूड, साउथ इंडियन व्यंजन, चाट कॉर्नर, कबाब पराठा और बेकरी स्टॉल्स बच्चों और अभिभावकों के लिए खास आकर्षण रहे। लकी ड्रॉ में निकले मनमोहक पुरस्कारों ने बच्चों की खुशी को दोगुना कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अमित गुप्ता (सी.एम.एस., जिला महिला चिकित्सालय) ने विद्यार्थियों की प्रतिभा और रचनात्मक प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए इसे बाल विकास की दिशा में सराहनीय कदम बताया। इस अवसर पर विद्यालय के जनरल मैनेजर शिखर पाल सिंह ने कहा कि ऐसे पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की मजबूत नींव रखते हैं। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य विजय सचदेवा ने मुख्य अतिथि, अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन विद्यालय की शैक्षिक दृष्टि और संस्कार आधारित शिक्षा का सशक्त प्रतिबिंब है। निस्संदेह, यह आयोजन बच्चों के मन में सीखने की जिज्ञासा, सृजन की प्रेरणा और आत्मविश्वास का दीप प्रज्वलित कर गया जो भविष्य के उज्ज्वल पथ की ओर संकेत करता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments