Breaking

शुक्रवार, 26 दिसंबर 2025

Lmp. सेवा सप्ताह अंतर्गत सलाखों के पार भी जली सेवा की लौ, स्त्री सेवा समिति ने संवेदना से भरे हाथ बढ़ाए

🔘 सलाखों के पार भी जली सेवा की लौ, स्त्री सेवा समिति ने संवेदना से भरे हाथ बढ़ाए

🔘 जिला महिला कारागार में स्त्री सेवा समिति की टीम ने कंबल शॉल और बच्चों की यूनिफॉर्म बाँटकर जगाई आशा की लौ

लखीमपुर। गुरु गोविंद सिंह जी के पावन प्रकाश पर्व की शुभ बेला पर स्त्री सेवा समिति द्वारा सेवा सप्ताह का प्रेरणादायी शुभारंभ किया गया है। सेवा और समर्पण की इस पवित्र यात्रा का पहला दिन नगर की पावन सड़कों पर निकले भव्य नगर कीर्तन के नाम रहा, जहाँ श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक चेतना का अद्भुत संगम देखने को मिला। सेवा सप्ताह के दूसरे दिन, 26 दिसंबर को स्त्री सेवा समिति की पूरी टीम जिला महिला कारागार पहुँची। वहाँ समिति ने निरुद्ध महिला कैदियों को कंबल व शॉल वितरित किए, वहीं उनके बच्चों को सर्दी से राहत देने हेतु यूनिफॉर्म प्रदान कर मानवीय संवेदना का सशक्त संदेश दिया। यह सेवा केवल वस्तुओं का वितरण नहीं थी, बल्कि उपेक्षित जीवन में आत्मीयता और विश्वास की ऊष्मा भरने का एक सार्थक प्रयास थी। इस अवसर पर महिला कारागार की जेलर द्वारा समिति की टीम को भरपूर सहयोग प्रदान किया गया, जिससे कार्यक्रम सुचारु एवं भावपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। समिति की अध्यक्ष तरविंदर कौर ने महिला कैदियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि “स्त्री सेवा समिति समय समय पर आप सभी से मिलने आती रहेगी और हर संभव सहायता के लिए सदैव तत्पर रहेगी।” उनके शब्दों में संवेदना के साथ आशा और आत्मबल का संचार स्पष्ट झलक रहा था। 

कार्यक्रम में समिति की वरिष्ठ सदस्यों गुरजीत कौर, जगजीत कौर, नीना, रश्मि, मनजीत, निधि, सचिव गुरप्रीत, राजी, सतबीर हैप्पी एवं मिली सहित सभी सदस्यगण उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर सेवा, करुणा और सामाजिक उत्तरदायित्व का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। स्त्री सेवा समिति का यह प्रयास निश्चय ही यह सिद्ध करता है कि जब सेवा को उद्देश्य और संवेदना को शक्ति बना लिया जाए, तो अंधकारमय जीवन में भी उम्मीद की रोशनी जगाई जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments