Breaking

मंगलवार, 9 दिसंबर 2025

IISF 2025 का भव्य समापन : हरियाणा के गवर्नर बोले, ‘युवा इनोवेशन से बनेगा विकसित भारत’

IISF 2025 का भव्य समापन : हरियाणा के गवर्नर बोले, ‘युवा इनोवेशन से बनेगा विकसित भारत’

पंचकूला, 09 दिसंबर। विज्ञान, अनुसंधान और नवाचार की उजली किरणों से आलोकित भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (IISF) 2025 का समापन समारोह हरियाणा के माननीय राज्यपाल प्रो. अशीम कुमार घोष और फर्स्ट लेडी श्रीमती मित्रा घोष की गरिमामयी उपस्थिति में भव्यता के साथ आयोजित हुआ।

राज्यपाल प्रो. घोष ने कहा कि IISF 2025 ने भारत की वैज्ञानिक शक्ति, शोध क्षमता और बढ़ती वैश्विक नेतृत्व को एक मंच पर उजागर कर नया इतिहास रचा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विज्ञान-प्रेरित विकसित भारत’ के संकल्प को दोहराते हुए युवाओं से सतत नवाचार की अपील की। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य को उभरते साइंस-टेक हब के रूप में मिली गति की भी सराहना की।

दो लाख से अधिक दर्शकों की रिकॉर्ड सहभागिता वाले इस महोत्सव में हैकाथॉन, नारी शक्ति, गुरुकुल, S&T विलेज और थॉट लीडर्स राउंडटेबल ने विशेष आकर्षण बटोरा। विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट पवेलियनों व संस्थानों को सम्मानित किया गया, जिसमें मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंसेज को ‘बेस्ट ओवरऑल पवेलियन’ का पुरस्कार मिला।

S&T हैकाथॉन में चितकारा यूनिवर्सिटी ने नागरिक-रिपोर्टिंग ऐप “जनसमाधान” के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर नवाचार की नई मिसाल पेश की। विज्ञान उत्सव का समापन आभार व भविष्य की आशाओं के साथ एक प्रेरक संदेश छोड़ गया भारत विज्ञान से ही बनेगा वैश्विक अगुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments