IEEE के वैश्विक मंच पर लखीमपुर के युवा वैज्ञानिक Muneer Khan की ऐतिहासिक छलांग
लखीमपुर खीरी। जहाँ सपनों को सीमाएँ बाँधने की कोशिश करती हैं, वहीं कुछ युवा अपने संकल्प से सीमाओं को ही पीछे छोड़ देते हैं। लखीमपुर के होनहार युवा वैज्ञानिक Muneer Khan ने विज्ञान की उसी उजली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए एक और स्वर्णिम अध्याय रच दिया है। Ultra High Speed Sensors Data Transmission Technology के क्षेत्र में किए गए उनके असाधारण और नवाचारी कार्य के लिए उन्हें IEEE Computing द्वारा “Top 30 Early Career Professionals Award” से सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान केवल एक पुरस्कार नहीं, बल्कि भारतीय प्रतिभा की वैश्विक स्वीकृति है। इस उपलब्धि के साथ Muneer Khan को 1500 अमेरिकी डॉलर की नगद राशि प्रदान की गई है तथा उन्हें एक वर्ष के लिए IEEE Computing Society का Appointed Member भी चुना गया है। यह चयन उन्हें विश्व के उन चुनिंदा प्रोफेशनल्स की पंक्ति में खड़ा करता है, जो Computing और Foundational Electronics के भविष्य को दिशा दे रहे हैं। गौरतलब है कि IEEE विश्व की सबसे प्रतिष्ठित और विशाल तकनीकी संस्था मानी जाती है, जो Wi-Fi, Ethernet जैसी आधुनिक तकनीकों के वैश्विक मानक निर्धारित करती है। ऐसे मंच पर लखीमपुर के एक युवा वैज्ञानिक का चयन न केवल जनपद, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। सम्मान मिलने पर Muneer Khan ने कहा कि यह उपलब्धि उन्हें और अधिक परिश्रम करने, नई तकनीकों के विकास में योगदान देने और वैश्विक स्तर पर सकारात्मक प्रभाव छोड़ने की प्रेरणा देती है। उनके शब्दों में आत्मविश्वास भी है और जिम्मेदारी का बोध भी जो सच्चे वैज्ञानिक की पहचान है। Muneer Khan की यह सफलता उन असंख्य युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो छोटे शहरों से बड़े सपने देखते हैं। यह कहानी बताती है कि यदि जिज्ञासा मार्गदर्शक बने और मेहनत साथी, तो लखीमपुर से भी दुनिया की सबसे ऊँची वैज्ञानिक उड़ान भरी जा सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments