लखीमपुर खीरी, 07 दिसंबर। सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर जिला मुख्यालय आज राष्ट्रभक्ति की गरिमा से आलोकित हो उठा। वीरता, समर्पण और मातृभूमि के प्रति अटूट निष्ठा को नमन करते हुए जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने सैनिक स्मारिका का शुभ विमोचन किया। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर धनंजय प्रसाद सिंह ने डीएम को झंडा दिवस का प्रतीक ध्वज लगाया और प्रतीक चिन्ह भेंट कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया।
समारोह में डीएम ने वीर शहीदों के आश्रितों, दिव्यांग सैनिकों और पूर्व सैनिकों को सम्मानित करते हुए सहयोग राशि प्रदान की। इसी अवसर पर 1965 भारत-पाक युद्ध की हीरक जयंती के उपलक्ष्य में निदेशालय सैनिक कल्याण, उत्तर प्रदेश द्वारा जारी स्मृति चिह्न भी भेंट किया गया, जिस पर परमवीर चक्र से अलंकृत वीर योद्धा CQMH अब्दुल हमीद की प्रेरणादायी छवि अंकित है।
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि झंडा दिवस केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि उन वीरों के प्रति कृतज्ञता का पवित्र अवसर है जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राण अर्पित कर दिए। यह दिन हमें स्मरण कराता है कि राष्ट्र की रक्षा करने वाले सैनिकों और उनके परिजनों का सम्मान हमारा नैतिक दायित्व है।
विंग कमांडर धनंजय प्रसाद सिंह ने अवगत कराया कि कार-ध्वज एवं प्रतीक ध्वज वितरण से प्राप्त धनराशि शहीदों के परिजनों, दिव्यांग और पूर्व सैनिकों के कल्याण में उपयोग होती है। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था जन-जन की भावनाओं को सैनिक कल्याण से जोड़ने का जीवंत माध्यम है और इसे संरक्षित रखना राष्ट्रहित में आवश्यक है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments