Breaking

रविवार, 7 दिसंबर 2025

खीरी जनपद में नसबंदी पखवाड़ा संपन्न, गांव-गांव गूंजी स्वस्थ भविष्य की संदेश वाणी

लखीमपुर खीरी ने परिवार नियोजन के संवेदनशील और महत्वपूर्ण अभियान में एक नया इतिहास रच दिया। 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक चले पुरुष नसबंदी पखवाड़े ने न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाया, बल्कि ग्रामीण अंचलों में जिम्मेदार मातृत्व-पितृत्व की नई चेतना भी जगाई। इस अवधि में चार पुरुषों और 256 महिलाओं की सुरक्षित नसबंदी संपन्न हुई, जबकि कॉपर-टी, अंतरा इंजेक्शन, माला-एन और छाया गोलियों के व्यापक वितरण ने स्वास्थ्य सेवा के दायरे को और मजबूत किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष गुप्ता के नेतृत्व और परिवार नियोजन प्रबंधक पद्माकर त्रिपाठी के संयोजन में एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर लोगों को प्रेरित किया। नोडल अधिकारी डॉ. आर.एम. गुप्ता के अनुसार जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ सर्जनों द्वारा सुरक्षित प्रक्रियाएं सुनिश्चित की गईं।
अधिकारियों ने परिवार नियोजन के व्यापक लाभ समझाते हुए बताया कि इससे परिवार का आर्थिक-सामाजिक विकास सुदृढ़ होता है, मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी आती है, कुपोषण कम होता है और दंपतियों को स्वस्थ अंतराल का अवसर मिलता है।
यह पखवाड़ा केवल एक स्वास्थ्य अभियान नहीं रहा यह था जिम्मेदार भविष्य की ओर बढ़ता हुआ जनजागरण, जहां हर परिवार सुरक्षित, जागरूक और स्वस्थ समाज की नींव बनता दिखा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments