केंद्रीय संचार ब्यूरो, मंडी द्वारा दो दिवसीय मल्टी मीडिया प्रदर्शनी का भव्य समापन
मंडी, 23 दिसंबर: केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), मंडी द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, चच्योट, जिला मंडी में आयोजित केंद्रीय योजनाओं पर आधारित दो दिवसीय मल्टी मीडिया प्रदर्शनी का भव्य समापन 23 दिसंबर 2025 को किया गया।
प्रदर्शनी के दूसरे दिन आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सरवन कुमार कौंडल, खंड विकास अधिकारी, गोहर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री संजय कुमार, प्रधानाचार्य, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, चच्योट तथा श्री चतर सिंह राणा, उप-प्रधानाचार्य, आईटीआई चच्योट ने की। इस अवसर पर जीएसएसएस चच्योट, राजकीय प्राथमिक विद्यालय चच्योट एवं आईटीआई चच्योट के शिक्षकगण, कृषि विभाग, जल शक्ति विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी तथा सीबीसी मंडी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्री सरवन कुमार कौंडल ने अपने संबोधन में कहा कि भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर आधारित ऐसे जन-जागरूकता कार्यक्रम आम जनता के लिए अत्यंत लाभकारी हैं, विशेष रूप से चच्योट जैसे दूरदराज़ एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में।
कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग, पुलिस विभाग, जल शक्ति विभाग, शिक्षा विभाग (जीएसएसएस चच्योट) तथा आईटीआई चच्योट के संसाधन व्यक्तियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसके अतिरिक्त जीएसएसएस चच्योट के विद्यार्थियों सुश्री प्रिया एवं श्री तुषार तथा सुश्री बबली, नतिशा एवं श्री अंकुश ने भी केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं पर अपने विचार साझा किए।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चच्योट, राजकीय प्राथमिक विद्यालय चच्योट एवं आईटीआई चच्योट के विद्यार्थियों सहित आम जनता ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा स्थल पर आयोजित विभिन्न गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ ओपन क्विज़ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
सीबीसी मंडी के नोडल अधिकारी श्री सुनील कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि भारत सरकार शिक्षा का अधिकार, तीन नए आपराधिक कानून, आयुष्मान भारत योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, जल शक्ति अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई), एक भारत श्रेष्ठ भारत, स्वच्छ भारत अभियान सहित अनेक केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं के माध्यम से देश के गरीब एवं वंचित वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है, जिससे समाज में व्यापक सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिला है।
कार्यक्रम से एक दिन पूर्व जीएसएसएस चच्योट में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान ओपन क्विज़ का भी आयोजन किया गया। जीएसएसएस एवं आईटीआई चच्योट के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जबकि सरस्वती कला मंच, हमीरपुर के कलाकारों द्वारा विषय आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं विजेताओं को सीबीसी मंडी द्वारा उपयुक्त रूप से सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments