केंद्र सरकार की योजनाओं एवं 11 वर्षों की उपलब्धियों की सराहना
केंद्रीय संचार ब्यूरो ने मंत्रियों व आमजन को प्रदर्शनी की थीम व उद्देश्य से कराया अवगत।
मल्टीमीडिया माध्यमों से जनकल्याण योजनाओं का प्रभावी प्रचार।
पंचकूला, 23 दिसंबर 2025 :
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत केंद्रीय संचार ब्यूरो (CBC) द्वारा स्वदेशी महोत्सव 2025 के अवसर पर आयोजित मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का आज हरियाणा सरकार के माननीय मंत्रियों ने अवलोकन किया। इस अवसर पर श्याम सिंह राणा, माननीय कैबिनेट मंत्री, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा सरकार तथा गौरव गौतम, माननीय मंत्री, खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, हरियाणा सरकार उपस्थित रहे।
यह प्रदर्शनी परेड ग्राउंड, सेक्टर-5, पंचकूला में आयोजित की जा रही है, जिसमें केंद्र सरकार की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विगत 11 वर्षों की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को “विकसित भारत का अमृत काल – सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के 11 वर्ष” की थीम के अंतर्गत प्रदर्शित किया गया है।
मंत्रियों के दौरे के दौरान मंजीत, आईआईएस, (JGB), केंद्रीय संचार ब्यूरो तथा दीपक दहिया (FPA) केंद्रीय संचार ब्यूरो के अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने माननीय मंत्रियों एवं प्रदर्शनी में आए आम नागरिकों को प्रदर्शनी की थीम, उद्देश्य, संचार रणनीति तथा प्रदर्शित की जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, डिजिटल इंडिया सहित अन्य योजनाओं को सूचना पैनलों, डिजिटल डिस्प्ले, एलईडी स्क्रीन एवं दृश्य-श्रव्य प्रस्तुतियों के माध्यम से आकर्षक एवं सरल रूप में प्रदर्शित किया गया है।
माननीय श्याम सिंह राणा ने कृषि एवं किसान हित से जुड़ी योजनाओं के प्रभावी प्रस्तुतीकरण की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी किसानों और ग्रामीण जनता तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाने में अत्यंत उपयोगी है। वहीं माननीय गौरव गौतम ने युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने वाली गतिविधियों, जैसे प्रश्नोत्तरी, चित्रकला प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटकों की प्रशंसा की।
केंद्रीय संचार ब्यूरो के अधिकारियों ने बताया कि यह प्रदर्शनी आमजन के बीच अत्यंत लोकप्रिय हो रही है और 26 दिसंबर 2025 तक प्रतिदिन दर्शकों के लिए खुली रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments