Breaking

रविवार, 21 दिसंबर 2025

काशी : भारत विकास परिषद का क्षेत्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन 27–28 दिसंबर को, नैमिष प्रांत से 15 सदस्यीय दल लेगा भाग

🔘 काशी में संकल्प, संस्कार और संगठन शक्ति का महाकुंभ

🔘 भारत विकास परिषद उत्तर मध्य द्वितीय का क्षेत्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन 27–28 दिसंबर को

लखीमपुर। काशी,  जहाँ हर कण में संस्कृति बोलती है, जहाँ गंगा की धार में आत्मचिंतन बहता है और जहाँ युगों से राष्ट्रचेतना का दीप प्रज्वलित है, उसी पावन काशी नगरी में भारत विकास परिषद उत्तर मध्य द्वितीय का दो दिवसीय क्षेत्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन आगामी 27 दिसंबर से आयोजित होने जा रहा है। इस दिव्य-संकल्पित आयोजन का सौभाग्यपूर्ण आतिथ्य भारत विकास परिषद काशी प्रांत को प्राप्त हुआ है।
परिषद नैमिष प्रांत के महासचिव डॉ. पी. के. गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ऐतिहासिक सम्मेलन में नैमिष प्रांत से 15 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल सक्रिय सहभागिता करेगा। यह सम्मेलन केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि विचार, सेवा, संगठन और राष्ट्रनिर्माण के साझा संकल्प का जीवंत मंच होगा। डॉ. गुप्ता के अनुसार यह काशी समागम भव्यता और दिव्यता के साथ-साथ परिषद के संगठनात्मक इतिहास में स्वर्णिम अध्याय के रूप में अंकित होगा। सम्मेलन में परिषद के सेवा प्रकल्पों की समीक्षा, भविष्य की दिशा तय करने वाले विमर्श, कार्यकर्ता सशक्तिकरण तथा राष्ट्रसेवा के नवाचारों पर गहन मंथन होगा।

 काशी की आध्यात्मिक ऊर्जा, कार्यकर्ताओं का उत्साह और संगठन का अनुशासित संकल्प इन तीनों के संगम से यह सम्मेलन निश्चित ही परिषद की सेवा यात्रा को नई ऊँचाइयों तक ले जाने वाला सिद्ध होगा। यह आयोजन आने वाले समय में भारत विकास परिषद की कार्यदिशा को और अधिक सुदृढ़, संगठित और प्रेरणास्रोत बनाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments