🔘 स्मृतियों की सोंधी खुशबू में सजेगा पुनर्मिलन 2.0, मैनेजमेंट छात्रों का उत्साह चरम पर
ग्रेटर नोएडा। ग्रेजुएट स्कूल ऑफ़ बिज़नेस मैनेजमेंट कॉलेज के वर्ष 2008-10 बैच के मैनेजमेंट छात्र एक बार फिर समय की सीमाओं को लांघते हुए स्मृतियों के आँगन में लौटने को तैयार हैं। डेढ़ दशक बाद यह मिलन केवल मुलाकात नहीं, बल्कि रिश्तों, संघर्षों और उपलब्धियों का उत्सव है। वर्ष 2023 में हुए प्रथम पुनर्मिलन की सफलता के बाद इस बार का आयोजन “पुनर्मिलन 2.0” के नाम से और भी भव्य रूप लेने जा रहा है। पुनर्मिलन की तैयारियाँ पूरे शबाब पर हैं। कोई राम बागला फ़ार्म हाउस की बुकिंग में जुटा है तो कोई मोमेंटो की तलाश में, कोई इनविटेशन डिज़ाइन को अंतिम रूप दे रहा है। अतुल श्रीवास्तव, संजीव राय, शशि, विदिशा, रोली, शिखा, स्वेता, पुरंजय, सीमांत, श्याम, बिशस्वरूप, रुद्रनील, विकास, विष्णु, अरुण, निकिता, गरिमा सहित सभी साथी “ईच वन, खींच वन” के सूत्र को साकार कर आयोजन को यादगार बनाने में जुटे हैं। इस पुनर्मिलन को विशेष बना रही है उन गुरुओं की उपस्थिति, जिन्होंने कभी इन छात्रों को दिशा दी थी। कॉलेज के डीन डॉ. वी.एन. राय, डॉ. अर्पिता श्रीवास्तव, डॉ. श्याम, डॉ. राशिद, डॉ. ललित, डॉ. नम्रता, डॉ. कविता सहित अन्य शिक्षक भी इस भावनात्मक मिलन के साक्षी बनेंगे। उपरोक्त जानकारी विशाल श्रीवास्तव ने दी। यह पुनर्मिलन न केवल बीते पलों की पुनरावृत्ति होगा, बल्कि आने वाले भविष्य के लिए प्रेरणा का सेतु भी बनेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments