देश के श्रमिकों और उनके परिवारों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की 197वीं बैठक में हरियाणा और पंजाब सहित देश के विभिन्न राज्यों में नए ईएसआईसी अस्पतालों हेतु भूमि अधिग्रहण को मंजूरी दी गई। नई दिल्ली में 12 दिसंबर को आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने की।
बैठक में सोनीपत (150 बिस्तर), हिसार (100 बिस्तर) और करनाल (40 बिस्तर, भविष्य में 100 तक उन्नयन योग्य) में ईएसआईसी अस्पतालों के लिए भूमि अधिग्रहण को स्वीकृति मिली, वहीं पंजाब के लालड़ू में 100 बिस्तरों वाले अस्पताल के लिए 4 एकड़ भूमि को हरी झंडी दी गई। इसके साथ ही मलेरकोटला (पंजाब) में 150 बिस्तरों वाले अस्पताल के लिए 7.81 एकड़ भूमि अधिग्रहण की प्रगति पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
यह बैठक केवल इमारतों की मंजूरी तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसमें वित्तीय वर्ष 2026-27 के बजट अनुमानों, संशोधित अनुमानों और निष्पादन बजट को भी स्वीकृति दी गई, जिससे ईएसआईसी के संसाधन प्रबंधन और सेवा विस्तार की स्पष्ट रूपरेखा सामने आई।
देश के 713 जिलों में ईएसआई योजना के सफल क्रियान्वयन और 14.91 करोड़ से अधिक लाभार्थियों तक इसकी पहुंच इस बात का प्रमाण है कि ईएसआईसी श्रमिकों के जीवन में सुरक्षा और सम्मान का भरोसा बन चुका है। शून्य उपयोगकर्ता शुल्क जैसी योजनाओं को आगे बढ़ाने का निर्णय भी संवेदनशील और जनहितैषी सोच को दर्शाता है।
ईएसआईसी की यह बैठक श्रमिक कल्याण के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगी, जो “स्वस्थ श्रमिक – सशक्त राष्ट्र” की भावना को साकार करती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments