Breaking

रविवार, 2 नवंबर 2025

Lmp. सम्मान, संस्कृति और समरसता का संगम बना चित्रांश चेतना का महापर्व यमद्वितीया महोत्सव

Lmp. सम्मान, संस्कृति और समरसता का संगम बना चित्रांश चेतना का महापर्व यमद्वितीया महोत्सव 

संस्कारों की सुरभि से महका कायस्थ धर्मशाला, वार्षिकोत्सव पर सजी श्रद्धा और समर्पण की शाम

लखीमपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यमद्वितीया के पावन अवसर पर श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा द्वारा आयोजित पारंपरिक द्विज पूजन एवं वार्षिकोत्सव समारोह धर्म, संस्कृति और समाज सेवा का अनुपम संगम बन गया। गढ़ी रोड स्थित श्री चित्रगुप्त कायस्थ धर्मशाला का प्रांगण रविवार को भक्ति, उल्लास और बंधुत्व की भावना से प्रकाशवान रहा।

भगवान चित्रगुप्त की स्तुति एवं आराधना के साथ आरंभ हुए इस भव्य आयोजन में श्रद्धा और अनुशासन का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। पूजा के उपरांत आयोजित सभा में संस्था के वरिष्ठ संरक्षक राजीव रत्न खरे ने सर्वसम्मति से चित्रांश अनूप सिंह को संस्था का नया अध्यक्ष घोषित किया, जिसका उपस्थित जनसमूह ने उत्साहपूर्ण स्वागत करते हुए समर्थन किया। संस्था के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में रमेश पांडिया (महामंत्री), लोकेंद्र श्रीवास्तव (कोषाध्यक्ष), अनीता निगम (महिला अध्यक्ष) एवं संजय श्रीवास्तव (युवा अध्यक्ष) ने समाज की एकता और प्रगति के लिए समर्पण का संकल्प लिया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बाल प्रतिभाओं के नृत्य, गीत एवं सांस्कृतिक मनमोहक प्रस्तुतियों ने वातावरण को रस-रंग से भर दिया। वरिष्ठ नागरिक सम्मान, पत्रकार सम्मान एवं लकी ड्रा जैसे आकर्षक आयोजनों ने समारोह में उत्सव का रंग और गाढ़ा कर दिया। मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्षा डॉ. इरा श्रीवास्तव, डॉ. यदुलेश मुरारी सक्सेना, शशिकांत श्रीवास्तव, डॉ. मंजुला बरतारिया और एडवोकेट राजेश श्रीवास्तव ने मंच से संबोधित करते हुए समाज के नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि “कायस्थ समाज सदा से ज्ञान, नीति और सेवा का प्रतीक रहा है, और यह परंपरा इस वार्षिकोत्सव में जीवंत रूप में दिखाई देती है।” मंच संचालन का दायित्व रमेश पांडिया और कवि कुलदीप समर ने कुशलतापूर्वक निभाया, जबकि निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. ओ.पी. श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया। सम्मान समारोह के दौरान भाग्यशाली विजेताओं के साथ-साथ कायस्थ समाज की विशिष्ट प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया, जिससे पूरा प्रांगण तालियों की गूंज से गूंज उठा। कार्यक्रम में प्रो. प्रदीप निगम, प्रदीप सक्सेना, मुकेश श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, रविकांत श्रीवास्तव, इंजी. राजेश श्रीवास्तव, लक्ष्मी निगम, डॉ. अंजित सिंह, डॉ. प्रिया सक्सेना, रीना अस्थाना, प्रीति निगम, आशीष प्रताप श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, नितिन श्रीवास्तव, शिप्रा श्रीवास्तव, मधु श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, शौर्य सक्सेना, सुधाकर लाला, सुनील बरतारिया, संदीप श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments