Breaking

मंगलवार, 18 नवंबर 2025

Lmp. कोतवाली सदर में मेरिज लॉन संचालकों की बैठक, डीजे 10 बजे के बाद कड़ाई से बंद करने के निर्देश

लखीमपुर खीरी | कोतवाली सदर। शहर में स्थित सभी मैरिज लॉन मालिकों और प्रबंधकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आज कोतवाली सदर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने की। इस दौरान उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश और एसडीएम कार्यालय से प्राप्त निर्देशों की जानकारी देते हुए स्पष्ट रूप से दिशा-निर्देश जारी किए।

कोतवाली प्रभारी ने कहा कि शादी-विवाह में डीजे बजाने की अनुमति रात 10 बजे तक ही मान्य है। इसके बाद किसी भी दशा में डीजे नहीं बजेगा। इसके पालन के लिए प्रत्येक आयोजनकर्ता से लिखित में सहमति लेकर उनके हस्ताक्षर करवाए जाएँगे।

उन्होंने चेतावनी दी कि 10 बजे के बाद डीजे बजता मिला तो संबंधित आयोजक व मैरिज लॉन पर कार्रवाई की जाएगी। नियम उल्लंघन पर किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी।

बैठक के दौरान प्रभारी कोतवाली ने अपना मोबाइल नंबर भी सभी संचालकों को उपलब्ध कराया और कहा कि—
“यदि कोई व्यक्ति आयोजन के समय हंगामा करे या नियमों का उल्लंघन करने का प्रयास करे तो मुझे तुरंत सूचना दें। मैं तत्काल कार्रवाई करूँगा।”

पूरी बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। बैठक में सुनील बरतरिया,मनमोहन मौर्य,अशोक वर्मा विनोद वर्मा आदि लगभग 25 30 लोग मौजूद रहे ।मैरिज लॉन संचालकों ने भी निर्देशों के पालन का आश्वासन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments