🔘 बच्चों की प्रस्तुति ने जीता सभी का मन, आत्मविश्वास और रचनात्मकता का अद्भुत संगम देखने को मिला
प्रयागराज (नैनी)। सेंट जॉन्स कोएड स्कूल, नैनी के सभागार में शुक्रवार को वार्षिक संगीत कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन हुआ। विद्यालय का यह उत्सव न केवल कला और संस्कृति का प्रतीक बना, बल्कि विद्यार्थियों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास और सामूहिक प्रतिभा का मंच भी सिद्ध हुआ।
रंग-बिरंगे बैनरों, फूलों और गुब्बारों से सजे सभागार में जब नन्हे कलाकारों ने सुर और ताल का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया, तो हर दर्शक भावविभोर हो उठा। नृत्य, नाटक और संगीत की विविध प्रस्तुतियों ने मानो वातावरण को उत्साह और आनंद से भर दिया। कक्षा पाँच तक के विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। मंच पर पुरस्कार ग्रहण करते हुए बच्चों के चेहरे गर्व और खुशी से दमक उठे। विद्यालय के प्रधानाचार्य रयान इनिस ने कहा “ऐसे अवसर बच्चों में आत्मविश्वास जगाते हैं और टीमवर्क की भावना को प्रोत्साहित करते हैं। शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं, बल्कि जीवन कौशल और सृजनात्मकता के विकास का नाम है।”
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनुपम लाल, रॉबिन डिसूजा, जीन इनिस, रोजर रेबिएरो, संदेश सर, और टायर्ल जेम्स सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा बढ़ाई। विद्यालय परिवार के समर्पित शिक्षक-शिक्षिकाएँ रत्ना गुप्ता, डीओन रेबेरो, एम.बी. जोहरी, बैशाखी, नलिनी शुक्ला, माया शर्मा, अजय नायक, खान, आनंद द्विवेदी, हिमांशु, नवीन, कुशवाहा, सोनिका, अमित रॉय, साहबाज़, राकेश, मर्सी रॉबिन, और अंजलि रॉय ने आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में सुधांशु शर्मा, तौसीफ खान, श्रीकांत शाह, अजय गुप्ता, आदित्य, कमलेश शर्मा, और राम केसरवानी सहित अनेक अभिभावक व अतिथि उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद देते हुए कहा "संगीत और शिक्षा मिलकर जब जीवन को स्पर्श करते हैं, तो बालमन में रच-बस जाती है सफलता की धुन और संस्कारों की लय।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments