🔘 भारत बोध की ज्योति जगाने को नैमिष प्रांत तैयार, 30 नवंबर को होगी विराट प्रतियोगिता भारत को जानो
सीतापुर। भारत विकास परिषद नैमिष प्रांत द्वारा आयोजित प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता “भारत को जानो 2025” आगामी 30 नवंबर को होटल अवध पैलेस, नेपालापुर चौराहा, सीतापुर में सुबह 10 बजे से आरंभ होगी। ज्ञान, संस्कार और राष्ट्रगौरव से भरे इस महोत्सव का आतिथ्य परिषद की सीतापुर एवं लहरपुर शाखाएँ संयुक्त रूप से करेंगी।
राष्ट्रीय चेतना को समर्पित इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में परिषद के राष्ट्रीय गतिविधि संयोजक (संस्कार) मुकेश जैन अपने प्रेरक विचारों से विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाएंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय गतिविधि संयोजक (संस्कार) राजेश मलहोत्रा की उपस्थिति कार्यक्रम को गरिमामयी बनाएगी।
परिषद के प्रांतीय महासचिव डॉ. पी. के. गुप्ता ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यह प्रतियोगिता केवल प्रश्नोत्तरी का मंच नहीं, बल्कि नवपीढ़ी में भारत के इतिहास, संस्कृति, विरासत और मूल्यों के बीज रोपित करने का एक राष्ट्रीय उपक्रम है। यह मंच विद्यार्थियों को अपने देश के गौरवशाली अतीत से जोड़ते हुए उज्ज्वल भविष्य की ओर प्रेरित करेगा। “भारत को जानो… ताकि भारत को गढ़ सको”, इसी भाव के साथ यह आयोजन ज्ञान-साधना, संस्कार और समाज-निर्माण का सशक्त प्रतीक बनने जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments