🔘 एस.आर. ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स में संपन्न हुआ “Tibetan Awareness Talk” कार्यक्रम, छात्रों में जागी पर्यावरण-स्वाभिमान की नई चेतना
लखनऊ। एस. आर. ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के प्रांगण में आज एक ऐतिहासिक और विचार-प्रवर्तक क्षण जन्मा, जब तिब्बत के राष्ट्रपति पेम्पा त्सेरिंग ने “Environment and Security” विषय पर अपना ऊर्जावान, क्रांतिकारी और दूरदर्शी संबोधन दिया। उनके शब्दों में न केवल विचारों की स्पष्टता थी, बल्कि एक ऐसा वैश्विक संदेश भी छिपा था जो हर युवा मन को जिम्मेदारी और दृढ़ संकल्प के लिए नए सिरे से प्रेरित करता है।
महामहिम पेम्पा त्सेरिंग ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “पर्यावरण संरक्षण आज केवल आवश्यकता नहीं, बल्कि मानवता का नैतिक दायित्व है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि जलवायु परिवर्तन से लेकर वैश्विक सुरक्षा तक, हर चुनौती से लड़ने का एक ही मार्ग है, एकजुटता, जागरूकता और सतत प्रयास। उनका प्रभावशाली वक्तव्य छात्रों के मन में गहराई तक उतर गया, जिसने उन्हें आने वाली पीढ़ियों के लिए पृथ्वी को सुरक्षित, स्वच्छ और संरक्षित रखने का नया संकल्प दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित हर युवा चेहरे पर उत्साह, ऊर्जा और परिवर्तन का भाव स्पष्ट झलक रहा था। महामहिम के प्रति हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करते हुए एमएलसी एवं एस आर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने कहा कि उनका यह ऐतिहासिक संदेश आने वाले समय में संस्थान के छात्रों के लिए प्रेरणा-दीपक की तरह मार्गदर्शक सिद्ध होगा। इस गरिमामयी अवसर पर डॉ. संजय सिंह सहित समस्त एस.आर. ग्रुप परिवार अपनी उपस्थिति के साथ कार्यक्रम को सफलतापूर्वक प्रकाशवान करता रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments