Breaking

मंगलवार, 25 नवंबर 2025

भारत विकास परिषद् का दो दिवसीय क्षेत्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन काशी में 27 नवंबर से

🔘 भारत विकास परिषद् का दो दिवसीय  क्षेत्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन काशी में 27 से

काशी की दिव्य ऊर्जा, बाबा विश्वनाथ के आशीष और माँ गंगा की पावन धारा के बीच भारत विकास परिषद् उत्तर मध्य क्षेत्र–2 का क्षेत्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन 27 एवं 28 दिसंबर 2025 को संपन्न होने जा रहा है, एक ऐसा अवसर, जहाँ राष्ट्रभाव, समाजहित और संगठन शक्ति का अद्भुत संगम दिखाई देगा।

परिषद के क्षेत्रीय संयोजक (संपर्क) नैमिष एवं अवध प्रांत राजवीर सिंह ने यह जानकारी देते हुए भावुक अपील की कि “अवध और नैमिष प्रांत के जितने अधिक से अधिक कार्यकर्ता इस सम्मेलन में पहुँचेंगे, उतना ही हमारा संकल्प सुदृढ़ होगा।” उन्होंने सभी प्रान्तीय पदाधिकारियों से सम्मेलन की व्यापक सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु पूर्ण समर्पण और प्रयास की अपेक्षा जताई। इस भव्य आयोजन का आतिथ्य काशी प्रांत के द्वारा किया जाएगा, जहाँ हर अतिथि का स्वागत केवल परंपरागत आतिथ्य से ही नहीं, बल्कि आध्यात्मिक ऊँचाइयों से जुड़े काशी के अद्भुत संस्कारों से भी होगा। यह सम्मेलन सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, समर्पण की शपथ है… संगठन की शक्ति है… और राष्ट्रनिर्माण का संकल्प है। किरणों से भरे काशी के आकाश तले, परिषद् के कार्यकर्ताओं का यह मिलन निश्चय ही नई दिशा, नया उत्साह और नई ऊर्जा लेकर आएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments