Breaking

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

Lmp. पलिया विधायक ने मुख्यमंत्री से किया जनपक्षीय आग्रह, न्याय के दीप से मिटेगा अन्याय का अंधकार

🔘 विधायक ने मुख्यमंत्री से किया जनपक्षीय आग्रह, न्याय के दीप से मिटेगा अन्याय का अंधकार

लखीमपुर खीरी। जनसेवा और न्याय की आवाज़ बुलंद करते हुए 137 पलिया विधानसभा की विधायक रोमी साहनी ने एक बार फिर मानवीय संवेदना और जनहित की मिसाल पेश की है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित पत्र में समाज के निर्दोष लोगों के प्रति न्याय की मांग की है।
विधायक श्री साहनी ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि समाजवादी पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार के दौरान वन विभाग द्वारा सेकड़ों निर्दोष थारू समाज के लोगों पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर दिए गए थे। इनमें कई लोग अब इस दुनिया में नहीं रहे, तो कई ऐसे हैं जो वर्षों से निर्दोष होकर भी मुकदमों के बोझ तले पीड़ित हैं। श्री साहनी ने कहा कि यह अत्यंत दुःखद है कि जिन लोगों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए गए, वे समाज के सबसे सरल, ईमानदार और शांतिप्रिय नागरिक हैं। अब समय है कि उन्हें न्याय मिले। उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि एक विशेष जांच टीम गठित कर इन सभी मामलों की निष्पक्ष जांच कराई जाए, ताकि निर्दोष थारू समाज के लोगों को न्याय मिले और उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लिए जा सकें। इस पहल ने न केवल विधायक श्री साहनी के मानवीय दृष्टिकोण को उजागर किया है, बल्कि जनता में यह संदेश भी दिया है कि सच्ची राजनीति वही है, जो अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाए और हर वर्ग को न्याय दिलाने का संकल्प रखे। श्री साहनी ने मुख्यमंत्री से प्रधानों के साथ मुलाकात भी की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments