Breaking

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

Lmp. रिमझिम फुहारों के बीच रेडक्रॉस खीरी ने छठ व्रतियों में बाँटी सेवा और संवेदना की ऊष्मा

🔘 रिमझिम फुहारों के बीच रेडक्रॉस खीरी ने छठ व्रतियों में बाँटी सेवा और संवेदना की ऊष्मा

लखीमपुर खीरी। रिमझिम फुहारों के बीच जब अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने हेतु श्रद्धालुजन सेठघाट पहुंचे, तभी प्रकृति और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला। लोक आस्था के महापर्व छठ के इस पावन अवसर पर रेडक्रॉस खीरी टीम ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए घाट पर प्राथमिक चिकित्सा शिविर लगाया, ताकि किसी आकस्मिक दुर्घटना की स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके। 

उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने से पूर्व बारिश की फुहारों से बढ़ी ठंड के बीच रेडक्रॉस आजीवन सदस्यों ने छठ व्रतियों, उनके परिजनों, सेवा कर्मियों, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, एवं छठ आयोजन समिति के सदस्यों सहित श्रद्धालुओं को गर्म चाय का प्रसाद वितरित किया। चाय के साथ बिस्किट, नमकीन, रस, ब्रेड और टॉफी भी भेंट की गईं। सूर्य नारायण अर्घ्य के उपरांत व्रत पारण के पश्चात गर्मागर्म चाय की चुस्कियों ने सैकड़ों चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी और व्रतियों के आशीर्वाद से वातावरण मानो मानवता के पुष्पों से महक उठा। 

कार्यक्रम में रेडक्रॉस मेंबर दीपक धवन, नारायण सेठ, कुमकुम गुप्ता, अनुराग सक्सेना, मृगांक शेखर और मनोज श्रीवास्तव सहित अनेक सदस्यों ने सेवा भावना का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। जरूरतमंद परिवारों एवं बच्चों को कंबल और साबुन भी भेंट किए गए, जिससे करुणा की यह ज्योति और भी प्रखर हो उठी। 

इस अवसर पर रेडक्रॉस खीरी सचिव आरती श्रीवास्तव के नेतृत्व में पवन शर्मा, सपना कक्कड़, राममोहन गुप्ता, बबिता सक्सेना, सुनीता सिंह, रमेशचंद्र गुप्ता, जोगेंद्र छाबड़ा, मधु श्रीवास्तव, धनपत अग्रवाल, सचिन गुप्ता, नूतन श्रीवास्तव, राजबहादुर, अनिल श्रीवास्तव, श्याम किशोर, अंशुमान श्रीवास्तव, रीना अस्थाना, रश्मि महेंद्र, संजय सक्सेना, दिनेश, वीरेंद्र सिंह, वैभवी, नील और हीरांगिनी आदि की सक्रिय सहभागिता रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments