Breaking

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

Lmp. साहित्य, सेवा और संस्कृति की ‘फुलझड़ी’ से दमका लायन्स उपकार का दीपावली मिलन समारोह

🔘 हर्षोल्लास के साथ लायन्स उपकार ने मनाया दिवाली मिलन..

लखीमपुर। नगर की चिरपरिचित समाजसेवी संगठन लायन्स क्लब लखीमपुर उपकार द्वारा दीपावली मिलन समारोह (फुलझड़ी) लायन्स उपकार नेत्र चिकित्सालय परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में संस्था सदस्यों व आमंत्रित अतिथियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण काव्य संध्या व स्वदेशी परिधान प्रतियोगिता रही। शहर के स्थापित कवियों व नवोदित संगीत सेवियों ने इसमें बढ़-चढ़ कर सहभागिता की। संस्था द्वारा उभरते काव्य रचनाकार कुलदीप समर, कृति श्रीवास्तव, डॉ०स्वाति पाण्डेय 'प्रीत' व नवोदित गायिका रोशनी शर्मा और प्रियांशी शर्मा को साहित्य सेवी सम्मान ने अलंकृत किया गया। इनका माल्यार्पण व शाल्यार्पण कर स्वागत किया गया। आमंत्रित साहित्य सेवियों की प्रस्तुतिओं ने उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

संस्थाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता व पूर्वाध्यक्ष आर्येन्द्र पाल सिंह के कुशल संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुयीं। स्वदेशी परिधान प्रतियोगिता के युगल वर्ग में पूनम-अखिलेश सिंह विजेता, रचना-शैलेन्द्र प्रताप सिंह उपविजेता चुने गये, इसी वर्ग में श्वेता-प्रसून टण्डन की जोड़ी को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। एकल वर्ग में दक्षिण भारतीय पोशाक में आये आर्येन्द्र पाल सिंह विजेता, अमर सिंह उपविजेता बनें और इसीक्रम में कौशल किशोर वर्मा को सांत्वना पुरस्कार हेतु चुना गया। निर्णायक की भूमिका का निर्वहन अर्चना सिंह व शिखा टण्डन ने किया। कमलजीत पाहवा, सुनीता तोलानी व सोनी गुप्ता ने अन्य प्रतियोगिताओं की जिम्मेदारी निभाई।

 इस भव्य आयोजन में राजवीर सिंह, सुरेन्द्र कुमार तोलानी, एच०एस०पाहवा, डॉ०रूपक टण्डन, कुलदीप गुप्ता, गोपाल जी पुरी, अमित सिंह, नागेन्द्र प्रजापति, गुरजीत जुनेजा, राजकुमार सक्सेना, अनिल अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, आरती सिंह, कविता अग्रवाल, रचना सिंह, अंजू सक्सेना, मंजू सिंह आदि सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments