Breaking

गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025

IIT रोपड़ व ICMR - NIRDHS के बीच ऐतिहासिक साझेदारी से हुई डिजिटल स्वास्थ्य में नव युग की शुरुआत

रोपड़/चंडीगढ़, 30 अक्टूबर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ (आईआईटी रोपड़) और आईसीएमआर–राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य एवं डेटा विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईसीएमआर-एनआईआरडीएचएस) ने आज एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए डिजिटल हेल्थ, बायोमेडिकल डेटा एनालिटिक्स और कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
यह समझौता आईआईटी रोपड़ के निदेशक प्रो. राजीव आहूजा और आईसीएमआर-एनआईआरडीएचएस की निदेशक डॉ. मोना दुग्गल द्वारा किया गया जो तकनीकी नवाचार और सार्वजनिक स्वास्थ्य के संगम पर नई संभावनाओं के द्वार खोलता है।
यह रणनीतिक साझेदारी न केवल दो अग्रणी संस्थानों के बीच सहयोग का प्रतीक है, बल्कि भारत को डिजिटल स्वास्थ्य क्रांति की दिशा में अग्रसर करने का संकल्प भी है। इस एमओयू के तहत दोनों संस्थान संयुक्त रूप से डिजिटल हेल्थ और डेटा साइंस में पीएचडी व मास्टर प्रोग्राम प्रारंभ करेंगे, जिससे युवाओं को अत्याधुनिक अनुसंधान और नवाचार के अवसर प्राप्त होंगे। साझेदारी के अंतर्गत संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं, कार्यशालाओं, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और तकनीकी विकास पहलों के माध्यम से ज्ञान-साझाकरण को बल मिलेगा। साथ ही राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय फंडिंग एजेंसियों के समक्ष साझा अनुसंधान प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाएंगे, जिससे भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था में डेटा-आधारित समाधानों और कृत्रिम बुद्धिमत्ता की भूमिका और सशक्त होगी।
आईआईटी रोपड़ और आईसीएमआर एनआईआरडीएचएस का यह सहयोग एक ऐसे भविष्य की ओर संकेत करता है जहाँ प्रौद्योगिकी मानवता की सेवा में और स्वास्थ्य विज्ञान नवाचार की दिशा में अग्रसर होगा। यह साझेदारी न केवल शोध और शिक्षा के क्षितिज को विस्तृत करेगी, बल्कि स्वस्थ भारत के निर्माण की दिशा में एक सशक्त कदम भी साबित होगी।

 “तकनीक और मानवता का संगम ही आधुनिक भारत की पहचान बनेगा।” : प्रो. राजीव आहूजा

“डिजिटल स्वास्थ्य विज्ञान में यह साझेदारी भविष्य की चिकित्सा का नया अध्याय लिखेगी।” : डॉ. मोना दुग्गल

कुलमिलाकर यह एमओयू भारत में डिजिटल हेल्थ इकोसिस्टम को नई गति, दिशा और दृष्टि प्रदान करेगा एक सशक्त, स्वस्थ और नवाचार-प्रेरित राष्ट्र के निर्माण की ओर।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments