नई दिल्ली, 30 अक्टूबर 2025। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सत्र 2025-26 की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की फाइनल डेटशीट जारी कर दी है। बोर्ड की इस औपचारिक घोषणा का देशभर के लाखों विद्यार्थियों को बेसब्री से इंतज़ार था।
सीबीएसई की परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से प्रारंभ होकर 10 अप्रैल 2026 तक आयोजित की जाएंगी।
बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस वर्ष परीक्षाएं एक ही पाली में आयोजित होंगी सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक।
कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर मार्च के मध्य तक चलेंगी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं अप्रैल के पहले पखवाड़े तक संपन्न होंगी।
सीबीएसई ने कहा है कि छात्रों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए परीक्षा प्रारंभ होने से पहले 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा ताकि वे उत्तर लिखने से पहले प्रश्नों को ध्यान से समझ सकें।
इसके अतिरिक्त, प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट परीक्षाएं जनवरी 2026 में आयोजित की जाएंगी, जिसकी सूचना स्कूलों को जल्द भेजी जाएगी।
आधिकारिक डेटशीट देखने के लिए छात्र CBSE की वेबसाइट पर जाएं:
🔗 www.cbse.gov.in
सीबीएसई का संदेश छात्रों के लिए: “सफलता की कुंजी निरंतर अभ्यास, आत्मविश्वास और समय का सदुपयोग है। अपनी तैयारी को अब अंतिम रूप दें और लक्ष्य पर केंद्रित रहें।”
रिपोर्ट: दैनिक जनजागरण न्यूज
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments