अफगानिस्तान से भिड़ना पड़ा भारी, पाकिस्तान में चिकन से महंगे हुए टमाटर, 700 रुपए किलो पर पहुंचे दाम पाकिस्तान में टमाटर की कीमतों में अभूतपूर्व उछाल आया है। पाकिस्तान के लाहौर-कराची समेत ज्यादातर बड़े शहरों में टमाटर रिकॉर्ड 700 रुपए किलो मिल रहा है। कुछ हफ्ते पहले तक यहां टमाटर 100 रुपए का एक किलो बिक रहा था। रसोई की सबसे जरूरी सब्जियों में शामिल टमाटर के दामों में कई गुना बढ़ोतरी ने आम लोगों की मुश्किल बढ़ा दी है। टमाटर की कीमतें बढ़ने की वजह स्थानीय होने के साथ-साथ अफगानिस्तान से पाकिस्तान का व्यापार प्रभावित होना है। देश के बड़े हिस्से में आई बाढ़ से तबाह हुई फसलें, बाधित व्यापार और आपूर्ति की कमी के कारण पाकिस्तान में टमाटर की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची है। अफगानिस्तान से पाकिस्तान आने वाले टमाटर की सप्लाई प्रभावित हुई है। सीमा पर तनाव के बाद अफगान निर्यात के निलंबन से पूरे पाकिस्तान में, विशेष रूप से बड़े शहरों में टमाटर समेत कई सब्जियों के दाम बढ़े हैं। एक रिपोर्ट कहती है कि पंजाब के झेलम और गुजरांवाला में टमाटरों की कीमत में सबसे ज्यादा उछाल देखा गया है। झेलम में टमाटर की कीमतें 700 रुपए प्रति किलो हो गई हैं। इस बढ़ोतरी ने रोजाना खाना बनाने में टमाटर का इस्तेमाल मुश्किल बना दिया है। वहीं गुजरांवाला में टमाटर 575 रुपए प्रति किलो बिक रहे हैं..
बुधवार, 22 अक्टूबर 2025
अफगानिस्तान से भिडकर हो गया बुरा हाल, पाकिस्तान में टमाटर के दामों को लगे पंख
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
वैश्विक
Tags:
वैश्विक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments