Breaking

मंगलवार, 21 अक्टूबर 2025

बालीवुड के दिग्गज हास्य अभिनेता असरानी नहीं रहे दिवाली के दिन 84 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

बालीवुड के दिग्गज हास्य अभिनेता असरानी नहीं रहे दिवाली के दिन 84 साल की उम्र में 3:30PM पर ली अंतिम सांस

 दिग्गज हास्य कलाकार असरानी का निधन हो गया है. उन्होंने 84 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. आसरानी कुछ दिनों से फेफड़ों से संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे. वो पिछले करीब पांच दिनों से आरोग्य निधि अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे थे असरानी के यूं अचानक चले जाने से आम लोगों के साथ-साथ फिल्मी सितारे भी सदमे में हैं. उन्होंने अपने करियर में सैकड़ों फिल्मों में काम किया. असरानी का जन्म 1 जनवरी 1941 को जयपुर में हुआ था. उन्होंने जयपुर के सेंट जेवियर्स स्कूल से पढ़ाई की थी. इसके बाद राजस्थान कॉलेज से ग्रैजुएशन भी किया था. साल 1967 में फिल्म हरे कांच की चूड़ियां से असरानी ने सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.आसरानी के सबसे यादगार किरदारों में फिल्म शोले में निभाया उनका जेलर का किरदार सबसे ऊपर गिना जाएगा. इस फिल्म में उनका डायलॉग ‘हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं’ बहुत मशहूर हुआ और कई दशकों के बाद आज भी लोग उस डायलॉग से ही आसरानी को पहचान जाया करते थे.असरानी का परिवार
असरानी ने मंजू बंसल से साल 1973 में शादी की थी. असरानी का एक बेटा भी है, जिनका नाम नवीन असरानी है और वो अहमदाबाद में डेंटिस्ट हैं. असरानी के पिता कार्पेट की दुकान चलाया करते थे. उनकी तीन भाई और चार बहने थीं. असरानी उन चुनिंदा कलाकारों में से थे, जिन्होंने फिल्मी दुनिया में 50 साल से भी ज्यादा तक काम किया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments