Breaking

सोमवार, 6 अक्टूबर 2025

25 हजार के ईनामियां अंतर्जनपदीय नकबजन को चांदपुर मोड़ पर पुलिस ने मारी गोली

25 हजार के ईनामियां अंतर्जनपदीय नकबजन को चांदपुर मोड़ पर पुलिस ने मारी गोली, दर्ज हैं कुल 8 मुकदमे

खानपुर पुलिस ने 25 हजार के ईनामियां अंतर्जनपदीय नकबजन का हाफ एनकाउंटर करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पुलिस को अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस सहित चोरी का मोबाइल बरामद हुआ। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिशन शक्ति 5.0 के तहत खानपुर एसओ शैलेन्द्र प्रताप सिंह क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी शातिर नकबजन के लोकेशन की सूचना मिली। जिसके बाद मौधा चौकी इंचार्ज रामबाबू सिंह व सिधौना चौकी इंचार्ज कमलभूषण राय को सूचना देकर वो मय फोर्स चांदपुर मोड़ पहुंचे। वहां पूरी फोर्स ने बदमाश को घेर लिया। खुद को पुलिस से घिरा देख ईनामियां नकबजन पुलिस टीम पर फायर करने लगा। जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग बदमाश के पैर में लगी और वो वहीं गिर गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया और अस्पताल ले गए। मौके से पुलिस को एक तमंचा व जिंदा कारतूस सहित चोरी का मोबाइल बरामद हुआ। उसने अपना नाम मुकेश राजभर सिप्पू पुत्र राधेश्याम निवासी सिंगारपुर गहिरा बताया। रविवार की सुबह 9 बजे सीओ रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश काफी शातिर व अंतर्जनपदीय नकबजन है। उसके खिलाफ जौनपुर के चन्दवक में 2 मुकदमे सहित खानपुर में आर्म्स एक्ट व चोरी आदि में 6 व कुल मिलाकर 8 मुकदमे दर्ज हैं। लंबे समय से पुलिस से फरार होने के चलते उस पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments