बलिया जनपद की पुण्यभूमि रेवती में उस क्षण ने इतिहास रच दिया, जब राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के गरिमामय मंच से जयदेश टीवी चैनल के प्रबंधन ने एक स्वर्णिम घोषणा की। दिल्ली से पधारे चैनल के प्रबंध निदेशक सुमित और चेयरमैन आशुतोष ने जब जगदीश सिंह को पूरे भारत वर्ष का वाइस हेड नियुक्त किया, तो वातावरण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
यह सम्मान केवल एक व्यक्ति की उपलब्धि नहीं, बल्कि उस मिट्टी की जीत है, जिसने अपने बेटे को सच और पत्रकारिता की सच्ची मशाल थमाई। जगदीश सिंह की संघर्ष यात्रा, उनका समर्पण और पत्रकारिता को जनसेवा का माध्यम मानने का दृष्टिकोण आज हर युवा पत्रकार के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है।
यह नियुक्ति संदेश देती है कि निष्ठा, परिश्रम और साहस के पथ पर चलकर कोई भी साधारण इंसान असाधारण ऊँचाइयों को छू सकता है। जगदीश सिंह अब केवल एक पत्रकार नहीं, बल्कि भारत के हर कोने की आवाज़ को नई पहचान देने वाले सेतु बन गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments