Breaking

बुधवार, 22 अक्टूबर 2025

हिसार में 24 अक्टूबर को वित्तीय क्षेत्र में अनक्लेम्ड परिसंपत्तियों पर जागरूकता शिविर का होगा आयोजन

हिसार में 24 अक्टूबर को वित्तीय क्षेत्र में अनक्लेम्ड परिसंपत्तियों पर जागरूकता शिविर का होगा आयोजन 

हिसार / चंडीगढ़: 22 अक्टूबर, 2025: वित्तीय क्षेत्र में अनक्लेम्ड परिसंपत्तियों के संबंध में विशेष जागरूकता शिविर अक्टूबर से दिसंबर 2025 तक हरियाणा राज्य के सभी 22 जिलों में आयोजित किए जा रहे हैं। दूसरे चरण में यह शिविर 24 अक्टूबर 2025 को सुबह 11 बजे कॉन्फ्रेंस हॉल, डीसी ऑफिस, हिसार में आयोजित किया जाएगा।

इन शिविरों में भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई), भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी), भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई), भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) सहित बैंकों और एसएलबीसी हरियाणा के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। यह पहल वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस), वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आरबीआई, आईआरडीएआई और सेबी के सहयोग से शुरू किए गए तीन माह के राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान “आपकी पूँजी, आपका अधिकार” का हिस्सा है। इस अभियान का शुभारंभ केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा 4 अक्टूबर 2025 को गांधीनगर, गुजरात से किया गया था।

बीमा पॉलिसी के दावे, बैंक जमा, लाभांश, शेयर और म्यूचुअल फंड की आय जैसी अनक्लेम्ड वित्तीय परिसंपत्तियाँ प्रायः जागरूकता की कमी या पुराने खाते की जानकारी के कारण लावारिस रह जाती हैं। आगामी शिविरों के दौरान नागरिकों को मौके पर ही यह बताया जाएगा कि वे अपनी अनक्लेम्ड परिसंपत्तियों की खोज कैसे कर सकते हैं, रिकॉर्ड को कैसे अपडेट करें और दावा प्रक्रिया को किस प्रकार पूरा करें। कार्यक्रम में डिजिटल टूल्स और उनके उपयोग की चरणवार जानकारी भी दी जाएगी।

नागरिकों को उनकी अधिकारिक पूँजी का दावा करने की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने हेतु संबंधित निधि नियामकों द्वारा तैयार मानक संचालन प्रक्रियाएँ (SoPs) और अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs) भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

भारत सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि नागरिकों द्वारा बचाई गई प्रत्येक पूँजी का दावा वे स्वयं या उनके कानूनी उत्तराधिकारी और नामांकित व्यक्ति सही रूप से कर सकें। यह अभियान लोगों को सक्रिय रूप से भाग लेने, जागरूकता बढ़ाने और प्रत्येक घर में वित्तीय समावेशन को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments