मोहाली/चंडीगढ़, 31 अक्टूबर : आज माई युवा भारत, मोहाली द्वारा ‘सरदार@150 यूनिटी मार्च’ विषय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन राजीव गांधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान (आरजीएनआईवाईडी), पेक चंडीगढ़ में किया गया। कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी इशा गुप्ता ने की, साथ ही माई युवा भारत मोहाली के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इशा गुप्ता ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गर्व की भावना बढ़ाना, समाज के प्रति जिम्मेदारी को प्रोत्साहित करना और एकता की भावना को मजबूत करना है। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जनभागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित है। इसमें युवा से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक सभी को शामिल किया जा रहा है, ताकि देश के इतिहास, संस्कृति और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को सशक्त बनाया जा सके। खासकर अमृत पीढ़ी—यानी आज के युवाओं—को केंद्र में रखा गया है।
उन्होंने बताया कि 6 अक्टूबर 2025 को भारत सरकार और माई भारत द्वारा सरदार@150 यूनिटी मार्च की शुरुआत की गई, जो लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित है। इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में एकता, देशभक्ति, नेतृत्व और कर्तव्य भावना विकसित करना है।
डिजिटल चरण की शुरुआत
6 अक्टूबर को माननीय केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने इस अभियान का डिजिटल शुभारंभ ‘माई भारत’ पोर्टल पर किया। डिजिटल चरण में सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन और ‘सरदार@150 यंग लीडर्स प्रोग्राम’ शामिल हैं। इस कार्यक्रम में चुने गए 150 विजेता राष्ट्रीय पदयात्रा में शामिल होंगे।
अभियान के चरण
मोहाली में जिला स्तरीय दो पदयात्राएँ नवंबर 2025 में आयोजित होंगी, जिनकी दूरी 8–10 किमी होगी। पदयात्रा से पहले स्कूल और कॉलेजों में निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिताएँ, सरदार पटेल के जीवन पर संगोष्ठी, और नुक्कड़ नाटक जैसी गतिविधियाँ होंगी। युवाओं के बीच नशामुक्त भारत शपथ, “गर्व से स्वदेशी” संकल्प और स्वदेशी मेलों का भी आयोजन किया जाएगा।
पदयात्रा के दौरान सरदार पटेल की प्रतिमा/चित्र पर श्रद्धांजलि, आत्मनिर्भर भारत शपथ लेंगे, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।
राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों में स्टेट कैबिनेट मंत्री, सांसद, स्थानीय प्रशासन, माई भारत प्रतिनिधि और एनसीसी अधिकारी इन यात्राओं का नेतृत्व करेंगे।
राष्ट्रीय पदयात्रा
26 नवंबर से 6 दिसंबर 2025 तक 152 किमी की राष्ट्रीय पदयात्रा करमसद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवड़िया तक निकाली जाएगी। रास्ते के गाँवों में सामाजिक विकास कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें माई भारत, एनएसएस स्वयंसेवक, एनसीसी कैडेट और युवा लीडर भाग लेंगे।
यात्रा के दौरान 150 पड़ावों पर सरदार पटेल के जीवन और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान पर आधारित प्रदर्शनी लगेगी और भारत की विविध संस्कृति का उत्सव मनाया जाएगा। हर शाम ‘सरदार गाथा’ आयोजित होगी, जिसमें पटेल जी के जीवन, उनके नेतृत्व और राष्ट्र को एकजुट करने में उनकी भूमिका से जुड़े प्रेरक प्रसंग सुनाए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments