जिला समाज कल्याण अधिकारी(PCS)ने फांसी लगाकर दी जान, फंदे से लटकता मिला शव, आजमगढ़ में थे तैनात.
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक दुखद घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। नगर कोतवाली क्षेत्र के पूरे केशवराय गांव में 40 वर्षीय समाज कल्याण अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पत्नी से फोन पर हुए विवाद के बाद उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया और गांव में मातम छा गया।आशीष सिंह मूल रूप से पूरे केशवराय गांव के ही रहने वाले थे। बचपन से ही पढ़ाई में होनहार आशीष ने अपनी मेहनत से पहले बेसिक शिक्षा विभाग में खंड शिक्षा अधिकारी का पद हासिल किया। करीब 2 साल पहले उन्होंने PCS परीक्षा पास की और आजमगढ़ जिले में समाज कल्याण अधिकारी के पद पर तैनाती पाई। उनकी शादी करीब 10 साल पहले सुल्तानपुर जिले में हुई थी और उनका एक 5 साल का बेटा भी है। परिजनों के अनुसार, पिछले 3 महीनों से आशीष की पत्नी अपने मायके में रह रही थी।आशीष शनिवार को छुट्टी लेकर अपने गांव आए थे और बुधवार सुबह आजमगढ़ ड्यूटी पर जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान उनकी पत्नी से फोन पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद आशीष अपने कमरे में चले गए। काफी देर तक जब कमरे से कोई आहट नहीं आई तो परिजनों ने आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा न खुलने पर परिजनों ने जबरन दरवाजा तोड़ा तो अंदर आशीष का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे से आशीष के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में भी इस घटना को लेकर शोक की लहर है। आशीष की मेहनत और काबिलियत के चर्चे पूरे गांव में थे, लेकिन इस तरह उनके जीवन का अंत हो जाएगा, यह किसी ने नहीं सोचा था। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments