सरजू पांडेय पार्क में शिक्षकों ने किया धरना, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाबत डीएम के जरिए पीएम व शिक्षामंत्री को भेजा पत्रक
गाजीपुर भीमापारउत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के प्रादेशिक नेतृत्व के आह्वान पर जिला मुख्यालय स्थित सरजू पांडेय पार्क में धरना प्रदर्शन किया गया और जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री व केंद्रीय शिक्षा मंत्री को मांगपत्र भेजा गया। बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा के संबंध में आए निर्णय से देश प्रदेश के बेसिक शिक्षकों के हितों को नुकसान हो रहा है। जिसके कारण गुरूवार को कचहरी स्थित सरजू पाण्डेय पार्क में जिलाध्यक्ष राधेश्याम सिंह यादव के नेतृत्व में हजारों की संख्या में शिक्षक उपस्थित हुए और शिक्षा का अधिकार अधिनियम एवं एनसीटीई अधिनियम लागू होने के पूर्व नियुक्त शिक्षकों को शिक्षक पात्रता परीक्षा से छूट प्रदान करते हुए अधिनियम में संशोधन की मांग की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों को सेवा से बाहर करने का षड्यंत्र है। सुप्रीम कोर्ट को अंधकार में रखकर टेट अनिवार्यता का आदेश जारी कराया गया है, अतः इसे वापस कराया जाये। मण्डल अध्यक्ष वेद प्रकाश पान्डेय ने कहा कि सरकार ने बेसिक शिक्षकों को पहले सरप्लस किया, फिर विद्यालयों का मर्जर किया और अब टेट अनिवार्यता लाकर नौकरी ही समाप्त करने की योजना बना रही है। महामंत्री अजय कुमार ने कहा कि 23 अगस्त 2010 के अधिसूचना में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि उक्त तिथि से पूर्व नियुक्त शिक्षक टेट परीक्षा से छूट के पात्र हैं। यह अधिसूचना वर्तमान विवाद के केंद्र में स्थित है, इसकी सम्पूर्ण व्याख्या आवश्यक है तथा शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 के लागू होने के पूर्व तत्समय निर्धारित अहर्ता को पूर्ण करते हुए नियुक्त शिक्षको को अध्यादेश लाकर कानून में संशोधन कर शिक्षक पात्रता परीक्षा से मुक्त करने की मांग की। जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र राम ने बताया कि 23 अगस्त 2010 की अधिसूचना के पैराग्राफ 4 को संपूर्णता में न लाकर आंशिक रूप से विचारित किया गया है, जिससे आज इस तरह का आदेश किया गया है। कहा कि भारत सरकार इसे संशोधित कराकर नया आदेश पारित कराए। ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि वर्तमान न्यायिक निर्णय में मूलभूत नीतिगत परिवर्तन की आवश्यकता है। इस मौके पर अवधेश सिंह यादव, कृष्ण कुमार सिंह, रामआशीष यादव, संतोष कुशवाहा, दौलत, उर्मिला यादव, राजकुमार कुशवाहा, अजय यादव, रविन्द्र सिंह यादव, संजय कश्यप, अनिल सिंह, रामजी विश्वकर्मा, अभय नारायण मिश्रा, विवेक सिंह, राहुल अग्रवाल, अखिलेश मौर्या, मनोज कुमार, अनिल यादव, राजीव प्रधान, ज्ञानेंद्र कुमार, महेंद्र प्रताप सिंह यादव, दिलीप कुमार आदि रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments