औड़िहार में नितेश सिंह भोनू द्वारा भव्य स्वागत देख सपा सांसद धर्मेंद्र यादव गदगद, वर्तमान सरकारों को बताया सबसे भ्रष्ट
सैदपुर समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव बीती रात औड़िहार पहुंचे, जहां युवा नेता नितेश सिंह भोनू व उनके पिता देवराज सिंह ठाकुर की अगवानी में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के हुजूम ने उनका स्वागत किया। इसके बाद सपा सांसद नितेश सिंह भोनू के नवनिर्मित आवास पर पहुंचे और भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकारों पर जमकर निशाना साधा। सपा सांसद परमवीर चक्र विजेता के शहादत दिवस कार्यक्रम से लौट रहे थे और बुधवार की देररात करीब 10 बजे औड़िहार पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने ये भी कहा कि अब जिले भर में जहां भी गए, उनमें सबसे शानदार नितेश सिंह भोनू के आवास पर आकर लगा। इसके बाद भाजपा सरकारों पर कहा कि इस सरकार से भ्रष्ट सरकार हमने आज तक नहीं देखी। उपराष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग व राहुल गांधी के वोट चोरी के दावे पर कहा कि सभी को पहले से ही पता था कि एनडीए के पास संख्याबल है। लेकिन ये लड़ाई हार-जीत की नहीं, संविधान बचाने की है। इसके पूर्व सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ उनका स्वागत किया गया। जहां जमकर आतिशबाजियां भी की गई। सांसद ने ये भी कहा कि अच्छा हुआ कि मुझे आने में देर हो गयी, इसीलिए आपकी आतिशबाजी भी देख ली। इसके बाद देवराज सिंह व नितेश सिंह ने बड़े माला से सांसद का स्वागत किया। अंदर पुनः गुलदस्ता माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद भगवान कृष्ण की ताम्र प्रतिमा देकर सम्मानित किया। सांसद ने कहा कि भाजपा तमाम हथकंडे लगाने के बावजूद हमारे गठबंधन में दरार नहीं पैदा कर पाई। ऐसे में पिछले चुनाव की तुलना करेंगे तो हमारा ग्राफ बढ़ा है। केजरीवाल व ममता बनर्जी के गठबंधन में न होने के सवाल पर कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव के पहले ही खुद को गठबंधन से अलग कर लिया है। एसआईआर में आधार कार्ड को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद स्वीकार करने को लेकर कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जो बड़े पैमाने पर वोट काटने का षड़यंत्र था, उसे सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप करके लोकतंत्र व वोटर लिस्ट को बचाने का काम किया है। कहा कि वोट चोरी का मुद्दा लोकतंत्र को बचाने का है। कहा कि भाजपा का वश चले तो देश में मनुवाद आ जाए। कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में भी इंडी गठबंधन के साथ चुनाव लड़कर हम यूपी में सरकार बनाएंगे। कहा कि प्रदेश ने केंद्र सरकार के 11 व यूपी सरकार के 9 बजट देख लिए और चुनाव आते-आते 1-1 बजट और देख लेगी। कहा कि यूपी की जनता बहुत निराश, हताश व नाउम्मीद है। कहा कि इनसे ज्यादा भ्रष्टाचारी सरकार कभी नहीं आई, इनसे ज्यादा नाउम्मीदी किसानों को कभी नहीं हुई, इससे अधिक कभी बेरोजगारी नहीं बढ़ी, इससे अधिक कभी शिक्षा में दिक्कतें नहीं आईं। कहा कि अब ये प्राथमिक स्कूल बंद करने जा रहे हैं। कहा कि शराब की दुकानें चलाने व वसूली के लिए सरकार के पास पैसे हैं लेकिन गरीब के बच्चे पढ़ जाएं, इसके लिए पैसे नहीं हैं। कहा कि प्राथमिक स्कूलों को बंद करने पर सपा अभी सरकार को आधी बैकफुट पर लाई है, इस मुद्दे पर अभी पूरा बैकफुट पर लाएंगे। इसके बाद उन्होंने देवराज सिंह ठाकुर के नए बने मकान का घूमकर जायजा लिया और सराहना की। इसके बाद कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और नितेश सिंह के साथ कुछ देर तक अकेले वार्ता करने के बाद रवाना हो गए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, महासचिव गोविंद यादव, राहुल यादव, ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश यादव, जनार्दन यादव, बीडीसी राजकुमार पांचू, श्रीराम, राजू सिंह, जेली सिंह, सोनू सिंह, भानु सिंह, रोहित प्रजापति, राजनाथ, ओमप्रकाश तिवारी, छोटे सिद्दीकी, शानू सिद्दिकी, अमरदेव, पूर्व जिपं सदस्य मनीष यादव, आशुतोष सिंह बब्बू, कमेंद्र सिंह, अनुज पांडेय, चुन्नू खान, नीरज सिंह, अर्जुन सिंह, प्रिंस सिंह, पन्ना प्रधान, सुभाष राजभर, प्रधान प्रतिनिधि राजन सिंह, विभूति नारायण सिंह, अखिलेश यादव, सुनील चौहान, राम सिंह, गोविंदा यादव, नकुल यादव, बृजेंद्र यादव, अतुल सिंह, बृजेश यादव, मिथिलेश कुशवाहा, अरविंद, अमित, राजबहादुर यादव आदि रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments