एक लेखपाल ऐसी भी! मां के फर्ज के साथ पूरा कर रहीं अपना सरकारी दायित्व, दृश्य देखकर लोगों ने की सराहना
सैदपुर आमतौर पर कई बार कई मामलों में लेखपालों पर काम न करने आरोप लगते हैं, जिसकी वजह से अन्य लेखपालों की भी छवि धूमिल होती है। लेकिन लेखपालों की ऐसी तस्वीर पर लगी धूल को सैदपुर तहसील की एक महिला लेखपाल काम के प्रति अपने समर्पण दिखाकर साफ करने का प्रयास कर रही हैं। नेहा यादव सैदपुर तहसील में तैनात हैं और वर्तमान में उनके पास सोनौली हलके का कार्यभार है। नेहा बीते समय से मातृत्व अवकाश पर थीं और अब प्रसव के पश्चात जब उनकी तबीयत आदि में पूर्ण रूप से सुधार हो गया और अवकाश भी खत्म हो गया तो उन्होंने पुनः ड्यूटी ज्वाइन कर ली। इस बीच आज तहसील में तब सुखद तस्वीर सामने आई, जब नेहा अपने नन्हें बच्चे की देखरेख का फर्ज पूरा करने के साथ ही उन्हें मिले सरकारी दायित्व को भी पूरी तन्मयता के साथ पूरा करती हुई दिखीं। महिला लेखपाल को नन्हें बच्चे के साथ पूरी तन्यमता के साथ काम करता देख तहसील में काम करने आए लोग भी नन्हें बच्चे के साथ ही नौकरी के प्रति समपर्ण की भावना को देखने से खुद को नहीं रोक पा रहे थे। वहीं सराहना करते हुए कुछ लोग ये भी कहते सुने गए कि सरकारी कर्मचारी अगर जनता के प्रति अपनी जवाबदेही को अपनी निष्ठा बना लेता है तो ऐसे ही सराहनीय दृश्य देखने को मिलते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments