वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग ने प्रयागराज जंक्शन एवं गाड़ियों में खानपान व्यवस्थाओं का किया औचक निरीक्षण
प्रयागराज वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग, श्री हिमांशु शुक्ला ने प्रयागराज जंक्शन पर 12312 कालका एक्सप्रेस, 15484 महानंदा एक्सप्रेस, 04152 कानपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल, 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस एवं 22441 चित्रकूट-कानपुर इंटरसिटी सहित 5 गाड़ियों की पेंट्रीकारों का औचक निरीक्षण निरीक्षण किया । खानपान व्यवस्थाओं के इस विशेष निरीक्षण में मानकों के अनुपालन में लापरवाही एवं अनअप्रूव्ड पानी की बोतल पाए जाने पर 4 गाड़ियों में 2 लाख रुपये जुर्माना लगया गया । इस दौरान गाड़ियों से 45 कैरेट अनअप्रूव्ड पानी की बोतलें भी जप्त की गई ।इस निरीक्षण के दौरान स्टेशन निदेशक प्रयागराज जंक्शन, श्री वी के द्विवेदी; सहायक वाणिज्य प्रबंधक, श्री दिनेश कुमार, सहायक वाणिज्य प्रबंधक, श्री के के राय, वाणिज्य निरीक्षक, कैटरिंग निरीक्षक, सुपरवाइजर एवं टिकट निरीक्षक भी मैजूद थे ।स्टेशन एवं गाड़ियों के निरीक्षण के उपरांत स्टेशन निदेशक कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में कर्मचारियों के कामकाज की समीक्षा की गई एवं कर्मचारियों को काउंसिल भी किया गया । प्रयागराज जंक्शन के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग ने प्लेटफार्मों पर स्टाल्स को उचित साफ सफाई एवं उचित मूल्य पर खानपान सामग्री यात्रियों को उपलब्ध करने के लिए निर्देश जारी किए । इस दौरान सभी निरीक्षकों, सुपरवाइजरों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता, प्रकाश, खानपान सहित सभी व्यवस्थाओं एवं यात्री सुविधाओं के निरीक्षण के लिए भी निर्देश दिया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments