कपड़ा व्यवसायी ने कोतवाल से लगायत एसपी व मुख्यमंत्री को भेजा पत्र, रंगदारी मांगे जाने का आरोप लगा लगाई गुहार
गाज़ीपुर सैदपुर नगर निवासी कपड़े के बड़े व्यापारी ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देने सहित एसपी व मुख्यमंत्री को प्रार्थनापत्र भेजकर क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति पर दुकान के अंदर कई जगहों की फोटो खींचने व 25 हजार रूपए की रंगदारी मांगने का गंभीर आरोप लगाया है। नगर निवासी रामकुमार बरनवाल की बीएसएनएल एक्सचेंज के सामने पॉपुलर क्लॉथ स्टोर के नाम से कपड़े की दुकान है। रजत ने एसपी को भेजे गए पत्र में बताया कि करीब 10 दिनों पूर्व यशवंत सिंह नाम का एक व्यक्ति मेरी दुकान में कपड़ा लेने के बहाने घुसा और दुकान के इधर-उधर के हिस्से की फोटो खींचने लगा। बताया कि उक्त व्यक्ति हमेशा दुकान में आता है लेकिन कभी कपड़ा नहीं लेता और सिर्फ व्यवसाय में परेशान करता है। जिसके चलते उसे कई बार मना भी किया जा चुका है। बताया कि बीते 8 सितंबर को पुनः वो दुकान में आया और पहले दुकान की फोटो खींचा और फिर दुकान के अंदर केबिन के पास आकर दुकानस्वामी की फोटो खींचने के बाद नाम पूछा। तहरीर में आरोप लगाया कि उसने फिर 25 हजार रूपए की रंगदारी मांगी और देने से मना करने पर अंजाम भुगतने की धमकी देते चला गया। रामकुमार ने गुहार लगाते हुए बताया कि कोतवाली में तहरीर दी गई है लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। कहा कि इस घटना के बाद हम व्यापारी डरे हुए हैं और किसी अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं। ऐसे में कार्यवाही की गुहार लगाई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments