सैदपुर में खुले में रखे गए ट्रांसफॉर्मरों को घेरकर जाली लगाने के लिए समाजसेवी ने एक्सईएन को सौंपा पत्रक, की मांग
सैदपुर पूरे क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा खुले में लगाए गए ट्रांसफॉर्मरों को जाली से घिरवाने की मांग को लेकर युवा सामाजिक कार्यकर्ता संघ का प्रतिनिधिमंडल विद्युत वितरण खंड तृतीय के नवागत अधिशासी अभियंता सुधाकर से मिला और उन्हें पत्रक सौंपा। जिसके बाद उन्होंने कहा कि अभी वो नए हैं तो पूरी जानकारी नहीं है लेकिन संबंधित जेई से जांच कराकर सूची मंगवाएंगे और आवश्यक कदम उठाएंगे। युवा सामाजिक कार्यकर्ता संघ के अध्यक्ष रमेश यादव डब्लू के साथ नगर सहित मुख्य रूप से वार्ड 11 निवासी काफी संख्या में लोग खंडीय कार्यालय पहुंचे। वहां एक्सईएन से मिलकर रमेश ने बताया कि पूरे क्षेत्र में अधिकांश स्थानों पर लगाए गए ट्रांसफॉर्मर खुले में व खतरनाक ढंग से लगाए गए हैं। इक्के दुक्के ट्रांसफॉर्मरों पर जालियां लगी हैं तो उनके लगने या न लगने का कोई अर्थ नहीं है, क्योंकि ट्रांसफॉर्मर तो जालियों में हैं लेकिन जिन तारों से लोगों को खतरा होता है, वो खुले में ही रहते हैं। बताया कि करीब 10 दिनों पूर्व सिंचाई कॉलोनी के पीछे वार्ड 11 में संकरे सड़क किनारे खुले में खतरनाक ढंग से रखे गए ट्रांसफॉर्मर से करंट लगने से बंदरों की मौत हो गई थी। वहीं एक गोवंश झुलस गया था और आज गोशाले में उसकी भी मौत हो गई। बताया कि उधर स्कूल आदि मौजूद होने के चलते बच्चे हमेशा सड़क से गुजरते हैं, ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने क्षेत्र के सभी ट्रांसफॉर्मरों को जालियों से घिरवाने की मांग की, ताकि लोगों की सुरक्षा हो सके। जिस पर एक्सईएन ने कहा कि इस दिशा में अवश्य कार्य किया जाएगा। इस मौके पर अवधेश यादव, अधिवक्ता नीलू, आर्यन यादव, सुनील, विशाल सिंह, गोरक्षक टीम के सुजीत सिंह, पुनीत बरनवाल, सूरज मोदनवाल, मनीष यादव, नीरज निषाद, मुंशी सोनकर आदि रहे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments