तेज रफ्तार ट्रक से बचने में टोटो सड़क किनारे पलटी, नीचे दबने से टोटो सवार वृद्ध किसान की दर्दनाक मौत
सैदपुर बहरियाबाद थानाक्षेत्र के प्यारेपुर में सामने से आ रही ट्रक से बचने के चक्कर में टोटो सड़क किनारे पलट गई। जिससे उसमें सवार वृद्ध किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें सैदपुर सीएचसी लाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सैदपुर के भीमापार निवासी 70 वर्षीय सिरपत पुत्र स्व. बेचन मिर्जापुर पीएचसी पर दवा लेने गए थे और वहां से टोटो में बैठकर घर लौट रहे थे। अभी टोटो प्यारेपुर से आगे बढ़ी ही थी कि तभी सामने अचानक एक ट्रक आ गया, जिससे बचने के चक्कर में टोटो का पिछला पहिया उठा और वो पलट गई। जिससे वृद्ध उसके नीचे बुरी तरह से दब गए। परिजन उन्हें फौरन लेकर सैदपुर सीएचसी आए, जहां कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार की सुबह 11 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया। मृतक 3 भाईयों में बीच के थे और खेती कर परिवार का भरण पोषण करते थे। वो अपने पीछे 1 पुत्र व 3 पुत्रियां छोड़ गए हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments