Breaking

गुरुवार, 18 सितंबर 2025

खानपुर में डायल 112 की गाड़ी का स्टेयरिंग फेल, सड़क किनारे पलटी, अधेड़ घायल

खानपुर में डायल 112 की गाड़ी का स्टेयरिंग फेल, बाइक सवार दंपत्ति व डीसीएम को टक्कर मार सड़क किनारे पलटी, अधेड़ घायल

सिधौना खानपुर थाने से कुछ ही मीटर की दूरी पर सुबह-सुबह गंभीर हादसा हो गया, जहां यूपी पुलिस के डायल 112 की चार पहिया की स्टेयरिंग अचानक फेल होने के चलते अनियंत्रित एक बाइक को टक्कर मारते हुए डीसीएम से टकराकर पलट गई। घटना में बाइक सवार अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं उसकी पत्नी को आंशिक चोटें आईं। घटना के बाद पुलिस घायलों को लेकर तत्काल सादीभादी मोड़ स्थित न्यू लीलावती अस्पताल आई, जहां उनका उपचार किया गया। बुधवार की सुबह किसी इवेंट कॉल आने पर डायल 112 की गाड़ी जा रही थी। अभी वो थाने से महज 50 मीटर ही पहुंची होगी कि अचानक उसकी स्टेयरिंग फेल हो गई। जिसके बाद पुलिसकर्मी शोर मचाकर रास्ते पर मौजूद लोगों को हटने के लिए कहने लगे। इस बीच सामने से बाइक से अपनी पत्नी 45 वर्षीय मीना देवी को बिठाकर आ रहे लौलेहरा निवासी 48 वर्षीय संतोष कुमार पुत्र रामलखन राम ने शोर सुना तो वो बाएं हटने लगे। इधर स्टेयरिंग फेल होने के चलते गाड़ी भी बाईं तरफ जाने लगी और बाइक को टक्कर मारते हुए वहीं मौजूद डीसीएम से टकराकर पलट गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई और थाने से भी पुलिस पहुंच गई। सभी ने घायल दंपत्ति व गाड़ी में मौजूद पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला। इसके बाद भारी फोर्स घायलों को लेकर फौरन न्यू लीलावती अस्पताल पहुंची। घटना में संतोष का पैर टूट गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments