Breaking

सोमवार, 1 सितंबर 2025

हरदोई पुलिस अधीक्षक की संवेदनशील कार्यशैली बनी चर्चा का विषय

हरदोई जनपद हरदोई के पुलिस अधीक्षक महोदय अपने सक्रिय, संवेदनशील और कर्तव्यनिष्ठ कार्यशैली के कारण जनपदवासियों में चर्चा का विषय बने हुए हैं। कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के साथ-साथ वे स्वयं मैदान में उतरकर जनता से सीधे संवाद कर रहे हैं।हाल ही में थाना बेनीगंज क्षेत्र के हत्याहरण तीर्थ स्थल पर आयोजित मेले का उन्होंने स्वयं भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों व कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और शांति व सौहार्द का वातावरण बना रहे।पुलिस अधीक्षक महोदय की यही जमीनी कार्यशैली उन्हें अलग पहचान दिला रही है। वे केवल कार्यालय तक सीमित न रहकर घटनास्थलों व सार्वजनिक आयोजनों में खुद पहुंचते हैं और व्यवस्थाओं को परखते हैं। उनकी सक्रियता से न सिर्फ पुलिस विभाग का मनोबल बढ़ रहा है, बल्कि आम जनता का भी विश्वास पुलिस प्रशासन में और मजबूत हुआ है।जनपद के लोग भी कह रहे हैं कि “ऐसे पुलिस अधीक्षक ही सच्चे अर्थों में जनता के संरक्षक होते हैं।”

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments