ट्रेनों में सो रहे यात्रियों के फोन, लैपटॉप आदि चोरियां करने वाला अंतर्जनपदीय शातिर चोर औड़िहार जंक्शन से गिरफ्तार, लैपटॉप, मोबाइल आदि बरामद
सैदपुर मऊ के पिपरी रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के अंदर दिनदहाड़े पिस्टल की नोक पर लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अब जीआरपी व आरपीएफ की चेकिंग काफी सख्त हो गई है। इसी क्रम में औड़िहार जीआरपी ने ट्रेनों में घुसकर यात्रियों के सामानों आदि की चोरियां करने वाले अंतर्जनपदीय शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ कई जिलों के जीआरपी थानों में मुकदमे दर्ज हैं। घटना के बाद औड़िहार जीआरपी चौकी प्रभारी अभिषेक पांडेय प्लेटफॉर्म पर चेकिंग कर रहे थे। इस बीच सूचना के आधार पर जीआरपी, आरपीएफ की टीम प्लेटफॉर्म 5 स्थित परित्यक्त बिल्डिंग के पास पहुंचे। वहां एक संदिग्ध था और पुलिस को देख भागने लगा। दौड़ाकर पकड़ने व तलाशी लेने पर उसके पास से 2 स्मार्टफोन, एक लैपटॉप, एक स्मार्टवॉच, एक बैग आदि बरामद हुए, जिन सभी की कुल कीमत करीब 45 हजार रूपए आंकी गई। उससे पूछताछ में उसने अपना नाम रामचंद्र पुत्र बोधी लाल निवासी देवखरपुर, निजामपुरा, मंझनपुर, जिला कौशांबी बताया। उसने बताया कि वो नशे का लती है और अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए ट्रेनों में सो रहे यात्रियों के सामानों की चोरियां करता है और ट्रेन धीमी होने पर आउटर पर उतरकर फरार हो जाता है। बताया कि आज बरामद सामान को उसने 2 दिनों पूर्व गोरखपुर एक्सप्रेस में एक यात्री से चोरी किया था। वहीं करीब 9 माह पूर्व छपरा एक्सप्रेस से एक महिला का पर्स चोरी किया था। जिसमें गहने, नकदी, मोबाइल आदि थे। जिन्हें बेचकर रूपए खर्च कर दिए। उसके खिलाफ मऊ जीआरपी में 2 व कौशांबी के मंझनपुर सिविल थाने में 2 मुकदमे दर्ज हैं। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। टीम में चौकी इंचार्ज सहित सीआईबी आरपीएफ वाराणसी निरीक्षक राजेश कुमार, एएसआई गुलाम वारिस सिद्दिकी, हेकां इंद्रेश यादव, कां. मनोज यादव व रजनेश यादव रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments