मुकदमा व जेल भेजने की धमकी देकर घूसखोरी करने वाले संविदाकर्मी की गिरफ्तारी के बाद समाजसेवी का बड़ा दावा
देवकली जिला मुख्यालय पर बिजली संबंधी मामलों में फर्जी मुकदमे में फंसाने व जेल भेजने की धमकी देकर घूसखोरी कर रहे संविदाकर्मी वसीम अहमद के गिरफ्तार होने के बाद मुड़ियार निवासी समाजसेवी विवेक सिंह ने पुराने मामलों से जोड़ते हुए आरोप लगाया है। कहा कि बीते दिनों गांव में टीम आई और उपभोक्ताओं के घरों में जाकर वीडियोग्राफी करते हुए उनके खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने की बजाय उन सभी को शाम को जिला मुख्यालय पर बुलाया था। आरोप लगाया कि जब भी कोई टीम कहीं अन्य जगह कार्यवाही करने जाती है तो क्षेत्रीय कार्यालय या क्षेत्रीय अधिकारी को इसकी सूचना देती है या संज्ञान में डालती है लेकिन इस मामले में किसी भी क्षेत्रीय कार्यालय को सूचना नहीं दी जाती है। कहा कि आखिर टीम सूचना क्यों नहीं देती है और उपभोक्ताओं को जिला मुख्यालय पर ही क्यों बुलाती है, इसका खुलासा तब हो गया, जब मुकदमा दर्ज करने व जेल भेजने के नाम पर डराकर घूसखोरी कर रहे संविदाकर्मी वसीम अहमद को जिले की एसओजी टीम ने गिरफ्तार कर लिया। कहा कि अब जब ये आरोपी गिरफ्तार हो गया है तो पुलिस की जांच में और भी कई नाम सामने आएंगे। बता दें कि रामपुर मांझा, एसओजी आदि की संयुक्त टीम ने वसीम अहमद को घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद पुलिस की पूछताछ में संविदाकर्मी ने विजिलेंस के जेई अजय पटेल का नाम लिया था। इस मामले में और कई नाम सामने आने की संभावना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments