Breaking

मंगलवार, 9 सितंबर 2025

मंगई नदी में झाड़ियों में फंसी मिली चाय विक्रेता के बेटे की लाश, परिजनों में कोहराम

जखनियां भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के मरदानपुर स्थित मंगई नदी की झाड़ियों में सोमवार की सुबह अज्ञात युवक का फंसा हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई और मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव निकालकर शिनाख्त का प्रयास किया तो उसकी शिनाख्त उत्तरी केबिन के पास चाय की दुकान करने वाले गिरजा राजभर के 3 पुत्रों में से बीच के पुत्र के रूप में हुई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सोमवार की सुबह गांव निवासी लोग शौच के लिए नदी किनारे गए थे। इस बीच नदी में किनारे झाड़ियों में करीब 20 वर्षीय एक युवक का शव फंसा देखकर हड़कंप मच गया। सूचना पाकर कोतवाल डीपी सिंह मौके पर पहुंचे और शव निकलवाकर शिनाख्त कराकर पीएम को भेजा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments