🔘 ऐस सिटी में गूंजे गणपति बप्पा मोरया के जयकारे, शोभायात्रा ने बाँधा समरसता का संगम
नोएडा। ऐस सिटी सोसायटी में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम तब देखने को मिला जब 27 अगस्त को गणपति बप्पा को भक्तों ने विधिवत पूजन-अर्चन के साथ मंदिर में विराजमान किया। पाँच दिनों तक पूरे क्षेत्र में उत्सव का उल्लास, आरती की गूंज और भक्ति रस का प्रवाह छाया रहा। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई गणेश महोत्सव के रंग में रंगा नज़र आया।
31 अगस्त को धूमधाम और भाव-विभोर कर देने वाले दृश्यों के बीच गणपति विसर्जन संपन्न हुआ। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु निवासियों ने बप्पा की शोभायात्रा में भाग लिया। हाथों में थाल सजाए, माथे पर तिलक लगाए भक्तजन ‘गणपति बप्पा मोरया’ के गगनभेदी जयकारे लगाते हुए आगे बढ़े। डीजे और ढोल-नगाड़ों की ताल पर भक्तजन थिरकते रहे और वातावरण उत्साह से सराबोर होता गया। यह शोभायात्रा केवल धार्मिक उत्सव का प्रतीक ही नहीं थी, बल्कि समाज में एकजुटता और सौहार्द का सशक्त संदेश भी देती रही। श्रद्धा और आस्था के इस अनोखे समागम ने हर किसी के हृदय में अपनत्व और मिलन का दीप जलाया। आयोजन को सफल बनाने में समाज के अनेक कार्यकर्ताओं ने अग्रणी भूमिका निभाई। नम्रता मकुमार, सुरजीत सिंह, सौरभ अग्रवाल, सुमन गुप्ता, पवन गुप्ता, दीनदयाल, पवन गौतम, पवन यादव, सिंपी, मधु, अशोक गुप्ता, रत्नेश, सतीश, प्रवेश और नवीन का समर्पण एवं सहयोग अनुकरणीय रहा। गणपति बप्पा की इस सामूहिक आराधना ने ऐस सिटी कॉलोनी को न केवल उल्लास से भर दिया बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए सामुदायिक एकजुटता और धार्मिक सौहार्द का अमिट उदाहरण प्रस्तुत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments