Breaking

सोमवार, 1 सितंबर 2025

फरिदहां हाल्ट पर बंद रेलवे क्रासिंग पार करते ही आई ट्रेन तो बाइक छोड़ भागे युवक, बाइक से टकराई तेज रफ्तार ट्रेन

फरिदहां हाल्ट पर बंद रेलवे क्रासिंग पार करते ही आई ट्रेन तो बाइक छोड़ भागे युवक, बाइक से टकराई तेज रफ्तार ट्रेन

सिधौना खानपुर थानाक्षेत्र के औड़िहार-जौनपुर रेलखंड पर स्थित फरिदहां हाल्ट के बंद रेलवे क्रासिंग को पार करने के दौरान अचानक ट्रेन आ जाने से बाइक सवार बाइक को पटरी पर ही छोड़कर फरार हो गया। जिसके चलते ट्रेन बाइक से टकरा गई। घटना के बाद ट्रेन वहीं रूक गई। इसके बाद गार्ड व एस्कार्ट पार्टी पहुंची और निरीक्षण किया लेकिन कोई नुकसान नहीं मिला तो ट्रेन को रवाना किया गया। शनिवार की रात सवा 8 बजे औड़िहार जंक्शन से डोभी जा रही बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस के लिए फरिदहां के रेलवे क्रॉसिंग को गेटमैन ने बंद कर दिया था। इस बीच बंद क्रासिंग पर बाइक लेकर 2 युवक पहुंचे और गेट के नीचे से बाइक को दूसरी तरफ ले जाने का प्रयास करने लगे। उसी समय ट्रेन अपनी स्पीड से आ गई। ये देख दोनों युवक बाइकों को छोड़कर फरार हो गए। जिसके बाद खतरनाक ढंग से ट्रेन की बाइक से टक्कर हो गई। लेकिन संयोग अच्छा था कि ट्रेन की गति नियंत्रित होने से पटरी से उतरने जैसी बड़ी घटना होने से बाल-बाल बच गई। इधर सूचना मिलते ही महकमे में हड़कंप मच गया। तत्काल ट्रेन के गार्ड व सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया लेकिन निरीक्षण में कोई खराबी नहीं मिली। जिसके बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची खानपुर पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर उसके मालिक की पहचान व करनी शुरू कर दी है। इसके बाबत आरपीएफ छानबीन में जुट गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments