Breaking

गुरुवार, 18 सितंबर 2025

गाजीपुर एसपी कार्यालय के बाहर सुभासपा कार्यकर्ता को महिला कांस्टेबल ने एक-एक कर रसीद किए कई थप्पड़

एसपी कार्यालय के बाहर सुभासपा कार्यकर्ता को महिला कांस्टेबल ने एक-एक कर रसीद किए कई थप्पड़, जमकर सुनाई खरीखोटी, पार्टी ने दिया बयान

गाजीपुर जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर तब माहौल बेहद गर्म हो गया, जब एक मामले में पत्रक देने के लिए एसपी कार्यालय एक सुभासपा कार्यकर्ताओं में एक से कार्यकर्ता को एक महिला सिपाही ने एक-एक कई जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिए और खूब अपशब्द कहे। ये देख मौके पर तो हड़कंप मच गया और कार्यकर्ता हाथ जोड़कर व मैडम-मैडम करते नीचे उतर गया। हालांकि बाद में पार्टी के पदाधिकारी व सीओ ने इस मामले को दोनों पक्षों के बीच गलतफहमी के चलते होना बताया। जिसके बाद मामले ने तूल तो नहीं पकड़ा लेकिन थप्पड़ मारने व अपशब्द कहने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है। बुधवार को जिलाध्यक्ष सुरेंद्र राजभर के नेतृत्व में सुभासपा कार्यकर्ता एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के खिलाफ पत्रक देने के लिए एसपी कार्यालय गए थे। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी नीचे खड़े हैं, तभी सुभासपा का उक्त कार्यकर्ता पीछे से कहीं से आता है और गलती से ऊपर खड़ी महिला कांस्टेबल से छू जाता है। इसके बाद महिला कांस्टेबल को कुछ गलत छुअन महसूस हुई तो उसने ताबड़तोड़ थप्पड़ रसीद कर दिया। ये देख एकबारगी तो जिलाध्यक्ष समेत सभी सन्न रह गए लेकिन बाद में स्थिति स्पष्ट हुई तो पता चला कि गलतफहमी में घटना हुई। जिसके बाद सुभासपा गाजीपुर ने इस घटना को सिर्फ गलतफहमी के चलते होना बताया। कहा कि दोनों पक्ष गलतफहमी का शिकार हो गए, ऐसे में कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की जा रही है। सीओ ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए कहा कि दोनों पक्षों के बीच गलत फहमी हो गई थी, इसी वजह से ऐसा हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments