वाराणसी SOG-2 की टीम ने देर रात महमूरगंज के तुलसीपुर में शीलनगर स्थित एक मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़.
वाराणसी एसओजी-2 की टीम ने रात महमूरगंज के तुलसीपुर में शीलनगर स्थित एक मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। मौके से संचालक, मकान मालिक, ग्राहक और पांच युवतियों को गिरफ्तार किया गया।शीलनगर निवासी कुंदन सिंह के मकान में भदोही के गोपीगंज निवासी टिंकू शर्मा सेक्स रैकेट का संचालन कर रहा था। एक कमरे से युवती के साथ आपत्तिजनक हाल में पश्चिम बंगाल के हुगली के दक्षिण नरायनपुर पुरा निवासी शेख साकिर हुसैन मिला। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मकान से पांच लड़कियां मिलीं, जिन्हें हिरासत में लेकर भेलूपुर थाने ले जाया गया।
वहां सभी से देर रात तक पूछताछ की जाती रही। कमरे से 14,492 रुपये, आठ मोबाइल फोन, अन्य आपत्तिजनक वस्तुए बरामद की गईं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments