लखीमपुर खीरी। झोलाछाप चिकित्सकों और अपंजीकृत क्लिनिकों के खिलाफ चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के तहत गुरुवार को निघसान रोड महेवागंज वर्मा होटल के सामने स्थित एक नर्सिंग होम को सीज कर दिया गया। एसीएमओ डॉ. रवि मोहन गुप्ता की टीम ने शाम करीब 6:30 बजे उक्त नर्सिंग होम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नर्सिंग होम में कई महत्वपूर्ण कमियां पाई गईं। यह नर्सिंग होम बिना पंजीकरण के संचालित किया जा रहा था।नर्सिंग होम का संचालक केवल इंटर पास है। उसके पास मेडिकल की कोई डिग्री नहीं थी ।निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कोई भी डिग्री धारक डॉक्टर मौजूद नहीं था। अस्पताल में कार्यरत एक स्टाफ नर्स के पास पैरामेडिकल की कोई भी डिग्री या डिप्लोमा नहीं था। एक मरीज भी भर्ती पाया गया, जो बाद में स्वेच्छा से घर चला गया।अस्पताल में कुल पांच बेड, एक ओटी, एक ओपीडी कक्ष और एक क्लिनिक था। ओटी में कई सर्जिकल उपकरण पाए गए, जो उपयोग के लिए उपयुक्त नहीं थे। इन सभी कमियों के चलते एसीएमओ डॉ. रवि मोहन गुप्ता और डिप्टी सीएमओ अमितेश दत्त द्विवेदी द्वारा मौके पर ही उक्त नर्सिंग होम को सीज कर दिया गया।
शुक्रवार, 8 अगस्त 2025
Lmp. स्वास्थ्य विभाग में चीज किया अपंजीकृत नर्सिंग होम
Tags
# खीरी खबर

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
खीरी खबर
Tags:
खीरी खबर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments