8 अगस्त से 15 सितंबर तक चलेगा अभियान, जिला स्तर से होगी मॉनिटरिंग
लखीमपुर खीरी। एचआईवी एड्स से ग्रसित लोगों की पहचान गणना एवं अनुमानित संख्या का पता लगाने के लिए पीएमपीएसई राउंड 2 अभियान की शुरुआत की जा रही है। यह अभियान 8 अगस्त से 15 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान टीमें एड्स के रोगियों को खोजने का कार्य करेंगीं, उनकी तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता की अध्यक्षता में सीएमओ ऑफिस सभागार में हुई।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ रवी मोहन गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एचआईवी एड्स से ग्रसित फीमेल सेक्स वर्कर, इंजेक्टीबल ड्रग यूजर, ट्रांसजेंडर मेल टू मेल सेक्स वर्कर आदि को अभियान के अंतर्गत ट्रैक किया जाएगा। साथ ही माइग्रेट होने वाली आबादी की गणना भी की जाएगी, जिससे एचआईवी एड्स से ग्रसित मरीजों की संख्या का अनुमान लगाया जा सके और उनकी प्रोफाइलिंग की जा सके। इसके लिए एचआईवी सहित सिफलिस की जांच भी कराई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के साथ जुड़कर शासन द्वारा चयनित कई एनजीओ इस कार्य में अहम भूमिका निभाएंगे। सभी संस्थाओं द्वारा बनाए गए हॉटस्पॉट माइक्रो प्लान साझा किए गए हैं। जहां पर टीम में जाकर कार्य करेंगीं। साथ ही इसका डाटा भी संग्रह किया जाएगा। इस दौरान ग्रामीण विकास सेवा समिति के निदेशक अंबुज कुमार यादव, परियोजना प्रबंधक बृजेश कुमार, चित्रांशु समाज कल्याण परिषद पलिया कला के परियोजना निदेशक दिलीप कुमार, परियोजना प्रबंधक जितेंद्र कुमार, दिशा टीम से सीपीएम पुष्कर जी, टीबीएचआईवी कोऑर्डिनेटर अनुदीप वर्मा, आईसीटीसी, पीपीटीसीटी, ओएसटी/एसटीआई काउंसलर, श्रीकांत शुक्ला सहित सीएबी के सदस्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments