गुरु नानक इंटर कॉलेज में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन
विशेषज्ञों ने दिए सफलता के सूत्र, बच्चों में जगा आत्मविश्वास
लखीमपुर खीरी, 20 अगस्त। सेवायोजन विभाग के तत्वावधान में गुरु नानक इंटर कॉलेज में आज करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को करियर संबंधी मार्गदर्शन के साथ जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दी गई।
कार्यक्रम की शुरुआत रिटायर्ड अनुदेशक राजेश कुमार के संबोधन से हुई। उन्होंने बच्चों को सरकारी नौकरियों के अवसरों की विस्तृत जानकारी दी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के व्यावहारिक टिप्स साझा किए। उन्होंने कहा शिक्षा आपकी नींव है और हुनर वह पुल है, जो आपको सफलता तक पहुँचाता है।”
इसके बाद पूर्व प्रभारी जिला समन्वयक, कौशल विकास मिशन, अनूप सिंह ने विद्यार्थियों को व्यवसाय और टेक्निकल शिक्षा के महत्व पर रोशनी डाली। उन्होंने कहानियों के माध्यम से बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए समझाया कि मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, रिटायर्ड प्रोफेसर वाई.डी.सी. डॉ. एस.सी. मिश्रा ने छात्रों से व्यक्तित्व विकास पर खुलकर चर्चा की। उन्होंने कहा व्यक्तित्व तभी निखरता है, जब आप किताबों के अच्छे मित्र बनते हैं। मैगजीन और साहित्य पढ़ना आपके सोचने की क्षमता को और मजबूत बनाता है।”
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने सभी आगंतुक अतिथियों का आभार प्रकट किया और बच्चों से कहा कि इस तरह के आयोजन उन्हें जीवन में सही दिशा दिखाने में मदद करेंगे।
करियर काउंसलिंग कार्यक्रम में कक्षा 11 और 12 के 170 विद्यार्थियों ने भाग लेकर लाभ प्राप्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments