*मच्छर जनित रोगों से बचाव को सरकारी प्रयासों के साथ ही लोगों की भागीदारी भी बेहद जरूरी- सीएमओ
*सीएमओ बोले- मच्छरों के लार्वा को नष्ट करना ही रोकथाम का सबसे कारगर उपाय
लखीमपुर खीरी। सीएमओ कार्यालय सभागार में विश्व मच्छर दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। यह गोष्ठी इस वर्ष की थीम है अधिक समतापूर्ण विश्व के लिए मलेरिया के विरूद्ध लड़ाई पर आयोजित हुई। इस दौरान उपस्थित लोगों को सीएमओ द्वारा डेंगू और मलेरिया से बचाव व जागरूकता को लेकर शपथ दिलाई गई।
अपने संबोधन में सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने कहा कि मच्छरजनित बीमारियां हमेशा से चुनौती पूर्ण होतीं हैं। बरसात और नमी की वजह से यहां डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और जापानी इंसेफेलाइटिस जैसी जल जनित बीमारियां फैलती हैं बीते समय में स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय निकायों के लगातार प्रयासों से मच्छरों पर काबू पाने की दिशा में बेहतर परिणाम देखने को मिल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकारी प्रयासों के साथ-साथ लोगों की भागीदारी भी बेहद जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग लगातार अपील कर रहा है कि लोग अपने घरों और आसपास घर के अंदर कूलर फ्रिज व छत पर रखकर गमले, टायरों या ऐसे कोई भी बर्तन व पात्र जिसमें पानी इकट्ठा हो सके, मच्छर के प्रजनन के लिए यह एक संजीवनी का काम करता है। ऐसे में नियमित सफाई करें और पानी जमा न होने दें। मच्छरों के लार्वा को नष्ट करना ही रोकथाम का सबसे कारगर उपाय है।
*खुले में बेची जा रहे उत्पाद से भी बीमारी व संक्रमण का होता है खतरा*
उन्होंने सफाई के साथ भोजन करने से पहले अच्छी तरह से हाथ धुलने और बाहरी स्थानों पर खुले में बेची जा रहे किसी भी उत्पाद को खरीदते समय साफ सफाई का ध्यान रखने की अपील की, कहां यह भी बीमारी के प्रमुख कारक हैं।
जिला मलेरिया अधिकारी हरिशंकर के अनुसार मच्छरों से होने वाली बीमारियों में मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जापानी इंसेफेलाइटिस और जीका वायरस प्रमुख हैं, लेकिन जागरूकता और संचारी रोग अभियान का ही नतीजा है कि बरसात से लेकर ठंड के मौसम तक मेलाथियान लिक्विड व पाउडर, चूना, ब्लीचिंग पाउडर और एंटी लार्वा का छिड़काव लगातार किया जाता है। डिप्टी सीएमओ डॉ लालजी पासी, डीपीएम अनिल यादव, डैम सतपाल सिंह, लेखाकार एसपी वर्मा, जिला प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र कुमार, स्टेनो कार्तिकेय मिश्रा, दीपक प्रशांत शुक्ला, संजय गुप्ता, वीरेश सक्सेना, वीरेंद्र सक्सेना, सौरभ शुक्ला, विजय वर्मा, देवनंदन श्रीवास्तव, रतना सिन्हा, नीलम देवी, ईशा तिवारी, इंदू राज, नीलम सिंह, सुनीता श्रीवास्तव, अनन्या कश्यप सहित आज अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments